Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

West Bengal 12th Result 2022: उच्च माध्यमिक में भी छात्रों का बोलबाला, 90.19 प्रतिशत छात्र व 86.98 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण

West Bengal 12th Result 2022 इस साल कुल 720862 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे जिनमें से 636875 उत्तीर्ण हुए। अगले साल उच्च माध्यमिक परीक्षा 14 मार्च से शुरू होगी और 27 मार्च को संपन्न होगी। उच्च माध्यमिक में भी छात्रों का बोलबाला 90.19 प्रतिशत छात्र व 86.98 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण

By Priti JhaEdited By: Updated: Fri, 10 Jun 2022 04:23 PM (IST)
Hero Image
उच्च माध्यमिक में भी छात्रों का बोलबाला, 90.19 प्रतिशत छात्र व 86.98 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा (उच्च माध्यमिक) में भी छात्रों का बोलबाला रहा। 90.19 प्रतिशत छात्र व 86.98 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं। पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डा. चिरंजीब भट्टाचार्य ने शुक्रवार को नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि इस साल कुल 7,20,862 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 6,36,875 (88.44 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए हैं। टाप-10 में इस बार 272 ने जगह बनाई, जिनमें 144 छात्र व 128 छात्राएं शामिल हैं। कूचबिहार जिले के दिनहाटा सोनी देवी जैन हाई स्कूल की अदिसा देबशर्मा 500 अंकों में से 498 (99.6 प्रतिशत) पाकर टापर बनी हैं, वहीं पश्चिम मेदिनीपुर जिले के जलचक नटेश्वरी नेताजी विद्यातन के सायनदीप सामंत ने 497 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।

कोलकाता के पाठ भवन के रोहिन सेन, हुगली कालेजिएट स्कूल के सोहम दास, पूर्व बद्र्धमान के कटवा काशीराम दास इंस्टीट्यूशन के अविक दास और जलचक नटेश्वरी नेताजी विद्यातन के परिचय पाड़ी 496 अंकों (99.2 प्रतिशत) के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं। पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, पुरुलिया, कलिंपोंग, बांकुड़ा और दक्षिण 24 परगना ऐसे सात जिले रहे, जहां के परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इनमें पूर्व मेदिनीपुर 98.41 प्रतिशत के साथ प्रथम, पश्चिम मेदिनापुर 96.29 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान और झारग्राम 93.73 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। कोलकाता इस सूची में 87.49 प्रतिशत के साथ 13वें स्थान पर है।

अगले साल 14 मार्च से शुरू होगी उच्च माध्यमिक

डा. भट्टाचार्य ने बताया कि अगले साल उच्च माध्यमिक परीक्षा 14 मार्च से शुरू होगी और 27 मार्च को संपन्न होगी। अगले साल परीक्षा पूर्ण पाठ्यक्रम पर होगी और इस साल की तरह होम सेंटर नहीं होगा। गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना के प्रकोप के कारण उच्च माध्यमिक परीक्षा नहीं हो पाई थी और 100 प्रतिशत परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण कर दिया गया था। उससे पिछले साल यानी 2020 में 90.13 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें