Move to Jagran APP

चोरों को बचाने और इमामों की मेजबानी करने में व्यस्त है ममता बनर्जी, सुवेंदु अधिकारी का बंगाल की CM पर हमला

उत्तर 24 परगना जिले में हुए पटाखा विस्फोट में 5 लोगों की मौत के बाद बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने ममता पर निशाना साधा। अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी चोरों को बचाने में और इमामों की मेजबानी में करने में व्यस्त है। अधिकारी ने टीएमसी सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा यह कोई एक घटना नहीं है। पूरा राज्य बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sun, 27 Aug 2023 04:11 PM (IST)
Hero Image
सुवेंदु अधिकारी का बंगाल की CM पर हमला (Image: Jagran)
कोलकाता, एजेंसी। उत्तर 24 परगना जिले में हुए पटाखा विस्फोट मामले में पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है।

अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसी फैक्टरियों को बंद करने के बजाय अपने मंत्रिमंडल में 'चोरों' को बचाने और मुस्लिम उपदेशकों से मिलने में व्यस्त थीं। बता दें कि उत्तर 24 परगना जिले में एक अवैध पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट होने से 5 लोगों की मौत हो गई थी। बचाव कर्मियों के मुताबिक, इस विस्फोट में अधिक लोगों के मरने या मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है।

टीएमसी सरकार पर कड़ा प्रहार

अधिकारी ने टीएमसी सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा, 'यह कोई एक घटना नहीं है। पूरा राज्य बारूद के ढेर पर बैठा है। मुख्यमंत्री ने इन अवैध पटाखा-निर्माण कारखानों को बंद करने का वादा किया था, लेकिन वह चोरों को बचाने में व्यस्त हैं। वह मुस्लिम प्रचारकों के साथ बैठकें कर रही हैं।'

इससे पहले दिन में, भाजपा के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के संदिग्ध एजेंट न केवल राज्य में रह रहे हैं बल्कि इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। भाजपा के राज्य प्रमुख की टिप्पणी कथित तौर पर पाकिस्तान के लिए जासूस के रूप में काम करने वाले एक 36 वर्षीय व्यक्ति को शनिवार शाम कोलकाता में गिरफ्तार करने के बाद आया है।

TMC की नहीं आई कोई  प्रतिक्रिया

रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएसआई संदिग्ध के कब्जे से कई संवेदनशील दस्तावेज जब्त किए गए हैं। भाजपा नेता ने आगे आरोप लगाया कि पाकिस्तान स्थित आईएसआई एजेंटों को 'मुख्यमंत्री और उनकी सरकार से समर्थन मिल रहा है।' इन आरोपों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।