Suvendu Adhikari: लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार शाह से मिले सुवेंदु, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बातचीत?
सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। सुवेंदु ने शाह को राज्य के विभिन्न हिस्सों में सामने आई सार्वजनिक पिटाई की घटनाओं का वीडियो फुटेज भी दिया है। वहीं सुवेंदु ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की है। शाह-सुवेंदु के बीच बैठक प्रदेश भाजपा के लिए अहम मानी जा रही है।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को घोषित हुए थे। एक महीने से ज्यादा समय के बाद नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की।
दोनों नेताओं को बीच हुई 45 मिनट तक बातचीत
सुवेंदु ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री शाह के आवास पर उनकी करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई। उन्होंने ये भी बताया कि क्या चर्चा हुई। उन्होंने चोपड़ा से लेकर कामरहाटी तक हुई घटना के बारे में शाह को एक रिपोर्ट सौंपी है।
सार्वजनिक पिटाई की घटनाओं का सौंपा वीडियो
सुवेंदु ने शाह को राज्य के विभिन्न हिस्सों में सामने आई सार्वजनिक पिटाई की घटनाओं का वीडियो फुटेज भी दिया है, लेकिन इसके अलावा और क्या चर्चा हुई होगी, इसे लेकर भाजपा नेताओं के बीच अटकलें चल रही हैं।मालूम हो कि भले ही प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए खूब बंगाल आए, लेकिन शाह बहुत कम आए थे। उसी वक्त सुवेंदु-शाह से मुलाकात हुई थी, लेकिन चुनाव में भाजपा को जैसी उम्मीद थी, उम्मीद से कहीं कम सीटें मिलने के बाद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से अब तक कोई बंगाल नहीं आया है।
I would like to thank Hon'ble Union Home Minister and Minister of Cooperation; Shri @AmitShah Ji for sparing 45 mins, today at his residence in New Delhi.
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) July 11, 2024
Hon'ble Home Minister patiently listened about the "Mob Violence" that has gripped West Bengal and the atrocities committed… pic.twitter.com/6S7Fk9FBXT
मानी जा रही है अहम बैठक
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के कारण भाजपा के प्रदेश नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व के बीच दिल्ली या कोलकाता में अलग से कोई बैठक नहीं हुई है। मोदी के शपथ ग्रहण के बीच और कई बार सुवेंदु दिल्ली गए लेकिन उन्होंने किसी भी शीर्ष नेता से अलग से मुलाकात नहीं की थी। ऐसे में गुरुवार की शाह-सुवेंदु के बीच बैठक प्रदेश भाजपा के लिए अहम मानी जा रही है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मिले अधिकारी
हालांकि, अधिकारी ने यह नहीं बताया कि क्या उन्होंने शाह से वोट के नतीजों या अन्य संगठनात्मक मुद्दों के बारे में बात की है या नहीं। वहीं, सुवेंदु ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।