Bengal News: सुवेंदु का चुनाव आयोग से बंगाल के मुख्य सचिव को हटाने का अनुरोध, कहा- DGP वाला नियम अपनाएं
बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग से बीपी गोपालिका को राज्य के मुख्य सचिव के पद से तुरंत हटाने का अनुरोध किया है। उनका कहना है कि राज्य में सात चरणों में लोकसभा चुनाव समाप्त होने से पहले ही गोपालिका सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सातवें चरण का मतदान एक जून को होगा। वहीं मुख्य सचिव गोपालिका 31 मई को ही सेवानिवृत्त होंगे।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग से बीपी गोपालिका को राज्य के मुख्य सचिव के पद से तुरंत हटाने का अनुरोध किया है। उनका कहना है कि राज्य में सात चरणों में लोकसभा चुनाव समाप्त होने से पहले ही गोपालिका सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
सातवें चरण का मतदान एक जून को होगा। वहीं, मुख्य सचिव गोपालिका 31 मई को ही सेवानिवृत्त होंगे। सुवेंदु ने मांग की कि मुख्य सचिव गोपालिका का प्रतिस्थापन उसी तर्क को लागू करके किया जाना चाहिए, जिसके तहत 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक सहाय को उनकी नियुक्ति के 24 घंटे के भीतर राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद से हटा दिया गया था।
डीजीपी वाला नियम मुख्य सचिव में भी अपनाया जाए
सहाय को हटाने का तर्क यह था कि वह चुनाव और मतगणना प्रक्रिया समाप्त होने से पहले मई में सेवानिवृत्त हो रहे थे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्य सचिव के पद के मामले में भी यही नियम अपनाया जाना चाहिए।चुनाव आयोग ने 18 मार्च को डीजीपी को पद से हटाया
ज्ञात हो कि निर्वाचन आयोग ने 18 मार्च को डीजीपी पद से राजीव कुमार को हटाकर उनकी जगह विवेक सहाय की नियुक्ति का आदेश दिया था। हालांकि इसके अगले ही दिन 19 मार्च को आयोग ने विवेक सहाय की जगह 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय मुखर्जी को डीजीपी नियुक्त कर दिया।ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: तृणमूल विधायक की पार्टी नेताओं को धमकी, बूथों पर कम वोट आने पर छोड़ना होगा पद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।