Kolkata: डीए की मांग पर आंदोलनरत सरकारी कर्मचारियों के मंच पर पहुंचे सुवेंदु, कहा-डीए देना ही होगा
Kolkata सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि हाई कोर्ट की सिंगल बेंच डिविजन बेंच में आप लोग मामला जीत चुके हैं। आज नहीं तो कल महंगाई भत्ता देना ही होगा। हम लोग बिना किसी शर्त आप सबके साथ हैं।
By Jagran NewsEdited By: Shashank MishraUpdated: Mon, 06 Mar 2023 10:12 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। महंगाई भत्ता की मांग पर पिछले 39 दिनों से कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में आंदोलन कर रहे सरकारी कर्मचारियों के मंच पर वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी सोमवार को जा पहुंचे। उन्होंने यहां कहा है कि महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है और उन्हें देना ही होगा। विधानसभा से निकलने के बाद वह सीधे आंदोलन मंच पर पहुंचे।
आज नहीं तो कल महंगाई भत्ता देना ही होगा
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि भाजपा विधायकों की तरफ से वह आश्वस्त करते हैं कि पूरा भाजपा विधायक मंडल इस आंदोलन का समर्थन करता है और केंद्रीय पैमाने के मुताबिक डीए सरकारी कर्मचारियों का अधिकार है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिवालिया हो चुकी है। सुवेंदु ने कहा कि हाई कोर्ट की सिंगल बेंच, डिविजन बेंच में आप लोग मामला जीत चुके हैं। आज नहीं तो कल महंगाई भत्ता देना ही होगा। हम लोग बिना किसी शर्त आप सबके साथ हैं।
सुवेंदु ने कहा, ''हम लोग राज्य विधानसभा मैं मुख्य विपक्षी पार्टी हैं। आपके आंदोलन के साथ भाजपा से जुड़ा कर्मचारी और शिक्षक संगठन भी है। राजनीति के बाहर से हम लोग इसका समर्थन करेंगे।'' उल्लेखनीय है कि सोमवार को सरकारी कर्मचारियों के आंदोलन का 39 वां दिन है। आगामी 10 मार्च को कर्मचारियों ने प्रशासनिक हड़ताल की घोषणा की है। उस दिन सभी सरकारी दफ्तरों में कामकाज बंद रखा जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।