Swimming Pools Open: कोलकाता में इस सीजन में पहली बार स्वीमिंग पुल खुले, तैराकियों ने लगाई छलांग
Swimming Pools open बंगाल सरकार ने कोविड नियमों को ध्यान में रखकर 50 प्रतिशत तैराकियों के साथ स्वीमिंग पुल खोलने की अनुमति दी है। नये सीखने वालों का दाखिला अभी नहीं हो सकेगा केवल पुराने व प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों को ही पुल में अभ्यास करने की अनुमति होगी।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Wed, 18 Aug 2021 09:15 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। इस सीजन में पहली बार स्वीमिंग पुल खुल गए। राज्य सरकार ने कोविड नियमों को ध्यान में रखकर 50 प्रतिशत तैराकियों के साथ खोलने की अनुमति दी है। इससे तैराकियों में खुशी है। हालांकि कई जगहों पर अभी भी नये तैराकियों के लिए अनुमति नहीं है। स्वीमिंग पुल क्लबों के सामने अभी कई तरह की चुनौतियां है। कई क्लबों का कहना है कि नये सीखने वालों का दाखिला अभी नहीं हो सकेगा केवल पुराने व प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों को ही पुल में अभ्यास करने की अनुमति होगी।
कलकत्ता स्वीमिंग क्लब में तैराकी शुरूइस दिन कलकत्ता स्वीमिंग क्लब में भी कोविड नियमों को ध्यान में रखकर तैराकी शुरू हो गयी है। कलकत्ता स्वीमिंग क्लब के प्रेसिडेंट आलोक सेठिया ने बताया कि सरकार के निर्देश अनुसार तैराकी शुरू हो गयी। हमारे यहां इनडोर पुल व आउटडोर पुल है। हम लोगों ने एक-एक लेन बनायी है ताकि कोविड नियमों का पूरा ध्यान रखा जाये।
कॉलेज स्क्वायर स्वीमिंग क्लब में प्रैक्टिस शुरूकॉलेज स्क्वायर स्वीमिंग क्लब के कोच ने बताया कि यहां मार्च से सितंबर तक सीखने का एक सीजन होता है। अब एक से डेढ़ महीने के लिए कोई नये आना नहीं चाहेंगे। कोच नारायण चंद्र बेरा ने बताया कि फिलहाल केवल सदस्य तथा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे तैराकियों को ही एडवांस प्रैक्टिस के लिए सुबह आने की अनुमति दी गयी है। कोविड नियमों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कॉलेज स्कवायर क्लब के मुताबिक हर साल दो से तीन हजार लोग वहां तैरना सीखने आते हैं। इस साल स्वीमिंग सीजन खत्म हो रहा है और डेढ़ महीने बाकी हैं। इसलिए नये छात्र बहुत अधिक नहीं मिल सकते हैं। तीसरी लहर के आशंकाओं के मद्देनजर अधिकांश अभिभावक बच्चों को नहीं भेज सकते हैं। स्वीमिंग पुल खुलने से प्रैक्टिस करने वालों में खुशी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।