Move to Jagran APP

चाचा ही भतीजी को देह व्यापार में चाहता था धकेलना, बीएसएफ ने बांग्लादेशी युवती को पकड़ा तो हुआ खुलासा

अच्छी नौकरी की तलाश में अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करते बीएसएफ ने बांग्लादेशी युवती को पकड़ा मानव तस्करी का शिकार होने से बीएसएफ ने युवती को बचाया। चाचा ही भतीजी को देह व्यापार में चाहता था धकेलना बीएसएफ ने बांग्लादेशी युवती को पकड़ा तो हुआ खुलासा

By Priti JhaEdited By: Updated: Sun, 23 May 2021 07:49 AM (IST)
Hero Image
मानव तस्करी का शिकार होने से बचाई गई बांग्लादेशी युवती।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। चंद पैसे के लालच में कुछ लोग अपने रिश्ते को ही तार-तार कर रहे हैं। बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सीमा चौकी हकीमपुर इलाके से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत आने की कोशिश कर रही एक बांग्लादेशी युवती को पकड़ा है। पूछताछ में युवती ने जो खुलासे किए हैं उसको सुनकर दंग रह जाएंगे।

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता व डीआइजी सुरजीत सिंह गुलेरिया ने बताया कि बांग्लादेश के सतखीरा जिले की रहने वाली 26 वर्षीय युवती ने खुलासा किया कि अच्छी नौकरी व ज्यादा पैसे के लालच में वह भारत आ रही थी। भारत में अवैध तरीके से रह रहे उसके चाचा राजू शेख ने ही उसे मुंबई में अच्छी नौकरी व पैसे मिलने की बात कह कर यहां बुलाया था। यहां आने पर चाचा उसे देह व्यापार के धंधे में धकेलना चाहता था। लेकिन समय रहते बीएसएफ ने युवती को मानव तस्करी का शिकार होने से बचा लिया। युवती को 20 मई, गुरुवार को भारत-बांग्लादेश सीमा के पास से उस वक्त पकड़ा गया, जब वह मानव तस्कर दलालों की मदद से घुसपैठ की कोशिश कर रही थी।

कैसे हुई गिरफ्तारी

20 मई को सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी हाकिमपुर, 112वीं वाहिनी, सेक्टर कोलकाता के जवान दैनिक पेट्रोलिंग पर थे।सुबह के समय पेट्रोलिंग पार्टी को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक संदिग्ध महिला की हरकत दिखाई दी, जो बांग्लादेश की तरफ से भारत में अवैध रूप से घुसने का प्रयास कर रही थी। इसके बाद जवानों ने महिला को हिरासत में ले लिया तथा सीमा चौकी हाकिमपुर में पूछताछ के लिए लाया गया। पूछताछ में महिला ने खुलासा किया कि वह बांग्लादेशी नागरिक हैं। वह भारत में काम की तलाश और अधिक पैसे कमाने के लिए आई है।

महिला ने बताया कि उसके चाचा (राजू शेख, जो कि मुंबई में रहते थे, परंतु अभी वह तेतुलिया, थाना- स्वरूप नगर, जिला- उत्तर 24 परगना में रह रहे हैं) ने फ़ोन किया और मुंबई में काम करने का ऑफर दिया और कहा कि जो काम मैं कहूंगा वह करोगी तो तुम ज्यादा पैसा कमा सकती हो। चाचा की बात में आकर युवती ज्यादा पैसे कमाने के लिए हर काम करने के लिए तैयार हो गईं। फिर वह दलाल की मदद से अवैध तरीके से सीमा पार कर भारत में आने की कोशिश कर रही थी। संलाप एनजीओ ने युवती की काउंसलिंग के बाद इसे संग्दिध मानव तस्करी का केस बताया है। युवती से पूछताछ करने के उपरांत बताया कि चाचा राजू शेख ही अपनी भतीजी को ज्यादा पैसे का लालच देकर देह व्यापार के धंधे में धकेलना चाहता था। युवती को पुलिस स्टेशन स्वरूप नगर में कानूनी कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया है।

कोलकाता, मुंबई जैसे बड़े शहरों में भोली- भाली लड़कियों को धकेल देते हैं मानव तस्कर

इधर, 112वीं बटालियन, बीएसएफ के कमांडिंग ऑफिसर अरूण कुमार ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हो रहे ऐसे घिनौने अपराध की कड़ी निंदा करते हुए बताया कि अक्सर दलाल भोली-भाली बांग्लादेशी लड़कियों को ज्यादा पैसों का लालच देकर उन्हें कोलकाता, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में देह व्यापार की दलदल में धकेल इनके भविष्य से खिलवाड़ करते हैं। बांग्लादेशी लड़कियां इन कुख्यात तस्करों के जाल में फंस जाती है। एक बार इस दलदल में फंसने के बाद ऐसी युवतियों व लड़कियों का जीवन तबाह हो जाता है।दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक्टिव किया हुआ है जो लगातार लड़कियों को तस्करों के चंगुल से आजाद कराने में लगी हुई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।