Move to Jagran APP

Bengal News: नहीं बदले बंगाल के हालात, दूसरे दिन भी सिनेमाघरों में नहीं दिखाई गई 'द केरल स्टोरी'

The Kerala Story सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फिल्म पर बंगाल सरकार के प्रतिबंध को हटा दिया था और इसके वितरकों ने थिएटर मालिकों को फिल्म प्रदर्शित करने के लिए कहा भी लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।

By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 20 May 2023 08:26 PM (IST)
Hero Image
बंगाल के सिनेमाघरों में नहीं दिखाई गई द केरल स्टोरी
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंध हटाए जाने के बाद भी 'द केरल स्टोरी' लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी बंगाल के सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं हुई। सिनेमाघरों के मालिकों ने इस विवादित फिल्म के प्रदर्शन से खुद को दूर रखा है।

क्या है सिनेमाघर मालिकों को रुख?

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फिल्म पर बंगाल सरकार के प्रतिबंध को हटा दिया था और इसके वितरकों ने थिएटर मालिकों को फिल्म प्रदर्शित करने के लिए कहा भी, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। बंगाल में फिल्म के वितरक सतदीप साहा ने कहा कि हालात में कोई बदलाव नहीं आया है... किसी भी सिनेमाघर मालिक ने अभी तक हां नहीं कहा है।

शुक्रवार को फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने अनुमान लगाया था कि यहां के सिनेमा हॉल मालिक शायद विवादास्पद फिल्म दिखाने से डरते हैं, क्योंकि राज्य सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया था। इससे सांप्रदायिक गड़बड़ी होने की बात कही जा रही थी।

क्या हॉल मालिकों को मिली धमकियां?

सेन ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि उन्हें कई हॉल मालिकों द्वारा बताया गया है कि उन्हें धमकी देकर फिल्म को प्रदर्शित नहीं करने के लिए कहा गया है।

पांच मई को रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी' में दावा किया गया है कि केरल की महिलाओं को इस्लाम में धर्मांतरण के लिए मजबूर किया गया था और आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (IS) द्वारा भर्ती किया गया था।

शीर्ष अदालत द्वारा फिल्म पर बंगाल के प्रतिबंध को पलटने के साथ ही एक फैसला आया कि फिल्म को एक डिस्क्लेमर के साथ प्रदर्शित किया जाना चाहिए कि यह एक काल्पनिक संस्करण था और इस्लाम में परिवर्तित होने वाली महिलाओं की संख्या के दावों का कोई प्रामाणिक डेटा नहीं है।

द कश्मीर फाइल्स हुई थी बंगाल में रिलीज

विवेक अग्निहोत्री द्वारा बनाई गई एक पिछली फिल्म, जिसने इसी तरह के विवाद को आकर्षित किया था, 'द कश्मीर फाइल्स' मार्च 2022 में महामारी के कारण प्रतिबंध के बावजूद बंगाल सहित भारत के सिनेमा हाल में रिलीज हुई थी। इसे यहां के 100 से ज्यादा थियेटरों में दिखाया गया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।