Move to Jagran APP

अधीर को अपनी ओर खींचने में लगी TMC व BJP; भाजपा ने कहा- अधीर सही व्यक्ति, लेकिन गलत पार्टी में

अधीर रंजन चौधरी बंगाल कांग्रेस के पद से इस्तीफा देने की बात कर चुके हैं। उनकी घोषणा के बाद से ही बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भाजपा अधीर रंजन चौधरी को अपने खेमे में लाने की कोशिश कर रही है। इस खींचतान के बीच भाजपा ने कहा- अधीर सही राजनीतिक व्यक्तित्व हैं लेकिन गलत पार्टी में हैं।

By Jagran News Edited By: Babli Kumari Updated: Thu, 01 Aug 2024 08:14 PM (IST)
Hero Image
अधीर रंजन चौधरी ( फाइल फोटो )
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। अधीर रंजन चौधरी के राजनीतिक भविष्य पर लगे सवालिया निशान के बीच बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भाजपा उन्हें अपनी ओर खींचने के प्रयास में जुट गई हैं। तृणमूल विधायक अपूर्व सरकार ने कहा-'अच्छे उद्देश्य से कोई भी हमारी पार्टी में शामिल हो सकता है। अधीर बाबू क्या करेंगे, यह उन्हें तय करना है।'

मालूम हो कि अपूर्व कांग्रेस से ही तृणमूल में आए हैं और एक समय अधीर के करीबी रहे हैं। वहीं भाजपा भी अधीर को अपने खेमे में शामिल करने में जुटी हुई है। बंगाल भाजपा के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा- 'हम शुरू से ही यह कहते आ रहे हैं कि अधीर सही राजनीतिक व्यक्तित्व हैं लेकिन गलत पार्टी में हैं।'

'अधीर ही बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर रहें'

दूसरी ओर पूर्व कांग्रेस सांसद अबू हासेम खान चौधरी ने अधीर के दलबदल करने की संभावनाओं को नकारते हुए उम्मीद जताई कि उन्हीं को फिर से बंगाल कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा-'किसी से जोर-जबर्दस्ती इस्तीफा नहीं लिया जा सकता। हम चाहते हैं कि अधीर ही बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर रहें।'

बंगाल में कांग्रेस का बेहद खराब प्रदर्शन रहा

मालूम हो कि पिछले लोकसभा चुनाव में बंगाल में कांग्रेस का बेहद खराब प्रदर्शन रहा है। पांच बार के सांसद रहे अधीर भी चुनाव हार गए। पिछले दिनों दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान की पार्टी के बंगाल नेतृत्व के साथ हुई बैठक में राज्य प्रभारी गुलाम मीर ने अधीर को बंगाल कांग्रेस का पूर्व अध्यक्ष कहकर संबोधित किया था। अधीर खुद भी इस्तीफा सौंप देने की बात कर चुके हैं, हालांकि हाईकमान की ओर से अब तक आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है।

इस बीच कांग्रेस की बंगाल इकाई के एक वर्ग का मानना है कि राज्य में वाममोर्चा के साथ पार्टी का गठबंधन बना रहेगा। मालूम हो कि बंगाल में कांग्रेस व वाममोर्चा ने मिलकर पिछला विधानसभा व लोकसभा चुनाव लड़ा था।

यह भी पढ़ें- छात्रों ने 12 घंटे से अधिक समय तक किया कार्यवाहक कुलपति का घेराव, प्रवेश शुल्क में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।