Move to Jagran APP

यूसुफ पठान का नाम दीवार पर लिखने में टीएमसी के दो गुट भिड़े, दोनों पक्षों के बीच बमबारी; एक बच्चे समेत 6 घायल

मुर्शिदाबाद के बहरमपुर लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवार यूसुफ पठान का नाम दीवार पर लिखने को लेकर बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के दो गुट भिड़ गए । स्थानीय सूत्रों के अनुसार दोपहर को तृणमूल कांग्रेस के विधायक रबीउल आलम के गुट के लोग दीवार पर लिखने के लिए इलाके में गए थे । उस वक्त इलाके में ब्लाक तृणमूल अध्यक्ष मंजू शेख के समर्थक भी मौजूद थे।

By Jagran News Edited By: Nidhi Avinash Updated: Wed, 10 Apr 2024 11:45 PM (IST)
Hero Image
यूसुफ पठान का नाम दीवार पर लिखने में टीएमसी के दो गुट भिड़े (Image: ANI)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। मुर्शिदाबाद के बहरमपुर लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार यूसुफ पठान का नाम दीवार पर लिखने को लेकर बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के दो गुट भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर बमबारी हुई। इस घटना में एक बच्चे सहित छह लोग घायल हो गए।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार दोपहर को तृणमूल कांग्रेस के विधायक रबीउल आलम के गुट के लोग दीवार पर लिखने के लिए इलाके में गए थे। उस वक्त इलाके में ब्लाक तृणमूल अध्यक्ष मंजू शेख के समर्थक भी मौजूद थे।

दोनों गुटों के बीच विवाद

इलाके पर कब्जे को लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद में मारपीट होने लगी। दीवार पर लेखन के दौरान विधायक के गुट के लोगों ने दूसरे गुट पर हमला कर दिया।

विधायक के समर्थकों ने बमबारी शुरू कर दी। दस वर्षीय लड़का घर के सामने खेल रहा था, उसी के सामने बम का एक टुकड़ा गिरा, जिससे उसका पैर जख्मी हो गया। इसके अलावा बमबारी में पांच और लोग घायल हो गए। इलाके में तुरंत केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: 'कानून-व्यवस्था पूरे बंगाल में खराब नहीं है, लेकिन...', जानें ममता सरकार को लेकर क्या बोले राज्यपाल बोस

यह भी पढ़ें: 'हुगली में फिर से हार रही टीएमसी इसलिए...' Locket Chatterjee की कार पर हमले को लेकर BJP ने ममता सरकार पर साधा निशाना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।