ओडिशा के सीएम से मिलेंगे टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, भद्रक में मजदूरों के उत्पीड़न का है मामला
टीएमसी सांसद और राज्यसभा में पार्टी के संसदीय दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने का समय मांगा है। टीएमसी नेता ने सीएम को एक चिट्ठी लिखी है। दरअसल टीएमसी नेता सीएम के साथ मुलाकात में भद्रक जिले में बंगाल के मुर्शिदाबाद के कुछ लोगों के उत्पीड़न के मामले को उठाना चाहते हैं।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) संसदीय दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा है। टीएमसी नेता सीएम के सामने वह पड़ोसी राज्य के भद्रक जिले में बंगाल के मुर्शिदाबाद के कुछ लोगों के उत्पीड़न के मामले को उठाना चाहते हैं।
टीएमसी नेता ने मांगा मिलने का समय
ब्रायन ने पार्टी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के पटनायक से मिलने के लिए समय देने की मांग की। तृणमूल नेता ने लिखा कि प्रतिनिधिमंडल में उन लोगों के पांच प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, जिन्हें भद्रक में कथित तौर पर परेशान किया गया था, जहां वे रहते हैं और आजीविका कमाते हैं।
सांसद ब्रायन ने लिखी चिट्ठी
ओडिशा के मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगते हुए ब्रायन ने पत्र में लिखा कि वह और पार्टी के तीन सांसद तथा कथित रूप से प्रताड़ित व्यक्तियों के पांच प्रतिनिधि प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे और मामले से जुड़ा विवरण साझा करना चाहेंगे।क्या है मामला?
आरोप है कि बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से भद्रक में काम करने गए कुछ लोगों को वहां एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं के हाथों उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। दावा किया गया कि इन लोगों की नागरिकता पर भी सवाल उठाए गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।