'ये उपराष्ट्रपति का बड़प्पन' जन्मदिन पर जगदीप धनखड़ से शुभकामनाएं मिलने पर बोले सांसद कल्याण बनर्जी
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति की तारीफ की है। कल्याण बनर्जी को उनके जन्मदिवस पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुभकामनाएं दी थी। टीएमसी सांसद ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये उपराष्ट्रपति का बड़प्पन है। बता दें कि कल्याण बनर्जी ने शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा सभापति की ‘मिमिक्री’ की थी। इस पर काफी विवाद हुआ था।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने अपने जन्मदिन पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले बधाई संदेश के लिए उनकी सराहना की है। टीएमसी सांसद ने इसे उपराष्ट्रपति का बड़प्पन बताया है।
टीएमसी सांसद ने की थी उपराष्ट्रपति की मिमिक्री
बता दें कि संसद के पिछले शीतकालीन सत्र के दौरान बनर्जी ने राज्यसभा सभापति की ‘मिमिक्री’ की थी, जिससे राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था। बनर्जी की इसके लिए काफी आलोचना हुई थी। बनर्जी ने पिछली गलतफहमियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने के महत्व पर भी जोर दिया।
उपराष्ट्रपति के मुरीद हुए कल्याण बनर्जी
श्रीरामपुर से लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी गुरुवार को 67 वर्ष के हो गए। उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन पर मुझे बधाई देना माननीय उपराष्ट्रपति का वास्तव में बेहतर प्रयास और उनका बड़प्पन है। मैं वास्तव में अभिभूत हूं कि उन्होंने मुझसे और मेरी पत्नी से बात की और हमें अपने घर पर रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया।यह पूछे जाने पर कि क्या धनखड़ का ये व्यवहार दोनों के बीच संबंधों में सुधार ला सकता है, इस पर तृणमूल सांसद ने कहा कि जीवन में हमेशा अतीत की गलतफहमियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने जन्मदिन की बधाई के लिए गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर भी धनखड़ का आभार व्यक्त किया था।
क्यों हुआ था विवाद?
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने विवाद तब खड़ा हो गया था जब बनर्जी ने संसद की सीढ़ियों पर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान धनखड़ की नकल की थी। इस घटना की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो-रिकॉर्डिंग की थी। ये वाकया तब हुआ था जब विपक्षी सांसद 140 से अधिक संसद सदस्यों को निलंबित किए जाने का विरोध कर रहे थे।कल्याण बनर्जी के इस कृत्य की भाजपा ने कड़ी निंदा की थी। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इसकी कड़ी निंदा की थी। वहीं, धनखड़ ने तब सदन में कहा था कि वह संसद या उपराष्ट्रपति के संवैधानिक पद का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। बनर्जी ने बाद में कहा था कि ‘मिमिक्री’ अभिव्यक्ति का एक रूप है और असहमति एवं विरोध जताना लोकतंत्र में एक मौलिक अधिकार है।ये भी पढ़ें:
उपराष्ट्रपति ने उनकी मिमिक्री करने वाले TMC सांसद को दी जन्मदिन पर बधाई, रात्रिभोज के लिए भी किया आमंत्रित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।