Move to Jagran APP

West Bengal: कुणाल घोष पर तृणमूल कांग्रेस की सख्त कार्रवाई, प्रदेश महासचिव के पद से किया बर्खास्त

तृणमूल कांग्रेस ( टीएमसी ) ने कुणाल घोष (TMC removes Kunal Ghosh) को राज्य संगठन के महासचिव पद से हटा दिया है। यह निर्णय घोष की उन विचारों की अभिव्यक्ति के कारण लिया गया जो पार्टी के रुख के अनुरूप नहीं हैं । पार्टी ने एक बयान में कहा कि हाल ही में कुणाल घोष ऐसे विचार व्यक्त कर रहे हैं जो पार्टी के विचारों से मेल नहीं खाते हैं।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Wed, 01 May 2024 04:53 PM (IST)
Hero Image
कुणाल घोष पर तृणमूल कांग्रेस की सख्त कार्रवाई (Image: ANI)
एएनआई, कोलकाता। TMC removes Kunal Ghosh: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कुणाल घोष (TMC removes Kunal Ghosh) को राज्य संगठन के महासचिव पद से हटा दिया है। यह निर्णय घोष की उन विचारों की अभिव्यक्ति के कारण लिया गया जो पार्टी के रुख के अनुरूप नहीं हैं। 

TMC ने इसको लेकर एक बयान जारी किया है, जिसमें लिखा है कि 'हाल ही में, कुणाल घोष ऐसे विचार व्यक्त कर रहे हैं जो पार्टी के विचारों से मेल नहीं खाते हैं। यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि ये उनकी निजी राय हैं और इन्हें पार्टी के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। केवल एआईटीसी मुख्यालय से जारी बयानों को ही पार्टी की आधिकारिक स्थिति माना जाना चाहिए। घोष को पहले पार्टी प्रवक्ता की भूमिका से मुक्त कर दिया गया था। अब, उन्हें राज्य संगठन महासचिव के पद से हटा दिया गया है।'

मीडिया से किया अनुरोध

बयान में कहा गया है कि हम सभी मीडिया आउटलेट्स से आग्रह करते हैं कि उनके विचारों को पार्टी के विचारों के साथ न मिलाएं, क्योंकि ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता हो सकती है। जिस पर टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने हस्ताक्षर किए हैं।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: बंगाल में बीजेपी उम्मीदवार ने नामांकन रद्द होने को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, याचिका पर अदालत ने दिया यह जवाब

यह भी पढ़ें: शाहजहां के भूमि हड़पने का लाभ बंगाल के दो-तीन मंत्रियों को भी मिला, कोलकाता के सिटी सेशन कोर्ट में ED का दावा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।