Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Train Cancelled: 2 स्टेशनों पर ब्लॉक हुआ ट्रैक तो दक्षिण पूर्व रेलवे ने रद्द की 46 ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

Train Cancelledकुर्मी समुदाय के एक संगठन द्वारा पश्चिम बंगाल में दो रेलवे स्टेशनों पर आंदोलन और नाकाबंदी के कारण बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) द्वारा कम से कम 46 एक्सप्रेस और यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। कुर्मी समुदाय अनुसूचित जनजाति का दर्जा की मांग कर रहे हैं।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Wed, 05 Apr 2023 01:20 PM (IST)
Hero Image
2 स्टेशनों पर ब्लॉक हुआ ट्रैक तो दक्षिण पूर्व रेलवे ने रद्द की 46 ट्रेनें (फाइल फोटो)

कोलकाता, एजेंसी। कुर्मी समुदाय के एक संगठन द्वारा पश्चिम बंगाल में दो रेलवे स्टेशनों पर आंदोलन और नाकाबंदी के कारण बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) द्वारा कम से कम 46 एक्सप्रेस और यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।

खड़गपुर मंडल के खड़गपुर-टाटानगर खंड के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खेमासुली स्टेशन और आद्रा मंडल के आद्रा-चांडिल खंड के पुरुलिया जिले के कुस्तौर स्टेशन पर कुर्मी समुदाय के सदस्यों द्वारा सुबह 5 बजे से 12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस के आंदोलन को देखते हुए एसईआर की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 12021 हावड़ा बारबिल जन शताब्दी एक्सप्रेस, 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया।

एक अधिकारी ने कहा कि कुर्मी समुदाय अनुसूचित जनजाति का दर्जा की मांग कर रहे हैं।

रद्द की गई अन्य ट्रेनों में 08649 आद्रा-पुरुलिया मेमू स्पेशल, 03595 बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल मेमू स्पेशल, 03598 आसनसोल-रांची मेमू स्पेशल, 08650 पुरुलिया-आद्रा मेमू स्पेशल, 18085 खड़गपुर-रांची मेमू एक्सप्रेस, 18116 चक्रधरपुर-गोमोह एक्सप्रेस, 03592 आसनसोल शामिल हैं।

18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस, 03593 पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल, 18184 दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 08647 आद्रा-बारभूम मेमू स्पेशल, 08049 खड़गपुर-झारग्राम मेमू स्पेशल, 08054 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल, 08015 भी रद्द रहीं

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर