Bengal ED Attack Case: संदेशखाली घटना को लेकर दो और आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, मुख्य आरोपी शाहजहां शेख अभी भी फरार
बंगाल के संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हुए हमले के सिलसिले में पुलिस ने रविवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया। इसी के साथ अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ईडी के मुताबिक उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में उन पर हुए हमले में उनके तीन अधिकारी घायल हो गए और उनका सामान भी छीन लिया गया।
पीटीआई, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर हुए हमले के सिलसिले में पुलिस ने रविवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया। इसी के साथ अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
कहां से पकड़े गए आरोपी?
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक आरोपी को नजात में एक मछली पकड़ने के कारखाने से, जबकि दूसरे को उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखा से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा,
ईडी अधिकारियों पर हमले के सिलसिले में अब तक कुल मिलाकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
संदेशखाली मामले को लेकर ईडी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में उन पर हुए हमले में उनके तीन अधिकारी घायल हो गए और उनका सामान भी छीन लिया गया। यह घटना उस वक्त हुई जब ईडी के अधिकारी राज्य में कथित राशन वितरण घोटाले में पैसे के लेन-देन की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के परिसर की तलाशी लेने गए थे।यह भी पढ़ें: 'कानून व्यवस्था में गिरावट को बर्दाश्त नहीं करेंगे', संदेशखाली घटना को लेकर राज्यपाल का सख्त संदेश
राज्यपाल ने राज्य सरकार को लगाई थी फटकार
राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने ईडी अधिकारियों पर हुए हमले के मुख्य आरोपित शाहजहां शेख की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर शनिवार को नाराजगी राज्य सरकार और पुलिस को जमकर फटकार लगाई थी।उन्होंने कहा था कि अब राज्य सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। पुलिस व सरकार को कोई बहाना नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा था कि राज्य में कानून व्यवस्था में गिरावट को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें: पालिका भर्ती घोटाला में बंगाल के मंत्री, तृणमूल विधायक के आवास पर ईडी की छापेमारी; 14 घंटे तक चला तलाशी अभियान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।