पटना व रांची से हावड़ा के बीच दो वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ शुभारंभ, पीएम ने दिखाई हरी झंडी
Vande Bharat Express Train प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश में विभिन्न राज्यों को जोड़ने वाली कुल नौ वंदे भारत ट्रेनों को रविवार को एक साथ हरी झंडी दिखाई जिसमें पटना- हावड़ा एवं रांची- हावड़ा वंदे भारत भी शामिल है। ये दो ट्रेने मिलने से अब बंगाल को कुल पांच वंदे भारत ट्रेन मिल चुकी है।
By Jagran NewsEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sun, 24 Sep 2023 03:28 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। Vande Bharat Express Train बंगाल को रविवार को एक साथ दो और वंदे भारत ट्रेन मिली। काफी इंतजार के बाद बिहार की राजधानी पटना एवं झारखंड की राजधानी रांची से बंगाल के हावड़ा के बीच दो सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ।
बंगाल को अब तक पांच वंदे भारत ट्रेन मिली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश में विभिन्न राज्यों को जोड़ने वाली कुल नौ वंदे भारत ट्रेनों को रविवार को एक साथ हरी झंडी दिखाई, जिसमें पटना- हावड़ा एवं रांची- हावड़ा वंदे भारत भी शामिल है। ये दो ट्रेने मिलने से अब बंगाल को कुल पांच वंदे भारत ट्रेन मिल चुकी है। शुभारंभ के अवसर पर पटना-रांची और हावड़ा स्टेशनों पर पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि देश में आधुनिक कनेक्टिविटी विस्तार का यह अभूतपूर्व अवसर है। पटना और रांची से हावड़ा के बीच अत्याधुनिक सेमी हाईस्पीड वंदे भारत की शुरुआत से देश के पूर्वी हिस्से में रेल कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।
पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों में आएगी तेजीः पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों ने पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी ला दी है। जिन जगहों पर वंदे भारत ट्रेन पहुंच रही हैं, वहां पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। इससे वहां रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जिन ट्रेनों को शुरू किया गया है, वे पहले की तुलना में ज्यादा आधुनिक और आरामदायक हैं।रेलवे अधिकारियों के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन से रांची-हावड़ा और पटना-हावड़ा के बीच यात्रा का समय इन गंतव्यों के बीच वर्तमान में उपलब्ध सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग एक घंटे कम हो जाएगा।पूर्व रेलवे ने एक बयान में बताया कि पटना से हावड़ा वंदे भारत 532 किलोमीटर का सफर महज 6.35 घंटे में पूरा करेगी।
उद्घाटन के बाद 26 सितंबर से पटना-हावड़ा एवं 27 से रांची- हावड़ा वंदे भारत का नियमित संचालन होगा।उस दिन से यह ट्रेन आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।