पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा जारी, दक्षिण परगना जिले में दो गुटों में झड़प; बमबाजी में कई घायल
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में मंगलवार को जबरदस्त हिंसा हुई है। दो गुटों के बीच झड़प हुई है। इस दौरान बमबाजी भी हुई है। झड़प में कई लोग घायल भी हुए हैं। बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होना है।
By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Tue, 13 Jun 2023 03:55 PM (IST)
कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की तारीख का एलान होते ही बवाल शुरू हो गया है। चुनाव के लिए नामांकन शुरू होते ही विभिन्न जिलों से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। हिंसा में एक दूसरे पर जमकर बम और पत्थर बरसाए जा रहे हैं। दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में भी मंगलवार को हिंसा भड़क उठी। इस दौरान जमकर बम फेंके गए।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, ये झड़प ब्लॉक डवलपमेंट ऑफिस (बीडीओ) के एक किमी के दायरे में ये घटना घटी है। बीडीओ दफ्तर में नामाकंन भरा जा रहा है।
#WATCH | West Bengal | Violence erupts in Bhangar, South 24 Parganas districts. ISF (Indian Secular Front) has accused TMC of stopping its candidates from filing nominations for the panchayat elections. pic.twitter.com/EAly4WhyM8
— ANI (@ANI) June 13, 2023
'नामाकंन भरने से रोका जा रहा'
दरअसल, स्थानीय पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) के विधायक ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। आईएसएफ उम्मीदवार पर्चा दाखिल करने जा रहे थे तभी कथित टीएमसी कार्यकर्ताओं की उनके साथ झड़प हो गई। टीएमसी और आईएसएफ ने एक दूसरे पर भांगर में हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाया।कई लोग घायल
स्थानीय टेलीविजन चैनलों ने पुलिसकर्मियों और पत्रकारों को अज्ञात बदमाशों द्वारा बम फेंके जाने के बाद भागते हुए दिखाया। हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।