kolkata jagadhatri pooja: चंदननगर की जगद्धात्री पूजा में भी दर्शनार्थियों को पंडालों में प्रवेश करने की नहीं होगी अनुमति
kolkata jagadhatri pooja फैसला चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट और केंद्रीय जगद्धात्री पूजा कमेटी ने बैठक कर संयुक्त रूप से लिया निर्णय - चंदननगर की जगद्धात्री पूजा पंडालों से 10 मीटर पहले ही लगा दिया जाएगा बैरिकेड चंदननगर की जगद्धात्री पूजा अपनी आलोक सज्जा के लिए देश-दुनिया में मशहूर है।
By Preeti jhaEdited By: Updated: Fri, 30 Oct 2020 07:52 AM (IST)
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। दुर्गापूजा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट की तरफ से जारी किए गए दिशानिर्देशों के मुताबिक ही हुगली जिले के चंदननगर में इस बार जगद्धात्री पूजा का आयोजन किया जाएगा, यानी वहां भी पूजा पंडालों में दर्शनार्थियों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट और केंद्रीय जगद्धात्रीपूजा कमेटी के पदाधिकारियों ने आपस में बैठक कर संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया है। पूजा पंडालों से 10 मीटर पहले ही बैरिकेड लगा दिया जाएगा। चंदननगर की 116 जगद्धात्री पूजा कमेटियों ने प्रतिमा की ऊंचाई सामान्य रखने की बात कही है जबकि 33 पूजा कमेटियों ने प्रतिमा की जगह इस बार कलश स्थापित कर पूजा करने का निर्णय लिया है।गौरतलब है कि चंदननगर की जगद्धात्री पूजा अपनी आलोक सज्जा के लिए देश-दुनिया में मशहूर है। चंदननगर में जगद्धात्री प्रतिमाएं बहुत ऊंची होती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि विशालकाय प्रतिमाएं होने के कारण 10 मीटर की दूरी से भी उनका अच्छे से अवलोकन किया जा सकेगा।
पता चला है कि पूजा के बाद विसर्जन के दौरान भी ज्यादा ताम-झाम देखने को नहीं मिलेगा। चंदननगर में जगद्धात्री प्रतिमा विसर्जन भी किसी कार्निवल से कम नहीं है। लोकल ट्रेन अभी भी बंद हैं इसलिए इस बार कोलकाता से ज्यादा लोगों के जगद्धात्री पूजा घूमने चंदननगर आने की उम्मीद कम है। दुर्गापूजा के दौरान कोलकाता के पूजा पंडालों में भी लोग बहुत कम देखे गए थे क्योंकि ट्रेन सेवा बंद होने के कारण उपनगरों से ज्यादातर लोग पहुंच नहीं पाए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।