शिक्षक भर्ती घोटाला: सुजय की गिरफ्तारी के बीच कोलकाता पहुंचे ईडी प्रमुख, कई नामजद लोग बनाए जाएंगे सरकारी गवाह
शिक्षक भर्ती घोटाला मामले के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के तुरंत बाद ईडी प्रमुख कोलकाता पहुंच गए हैं। उन्होंने एक बैठक में अब तक की गई कार्रवाई और जांच की विस्तार से जानकारी ली है। ईडी प्रमुख के दौरे को केस के लिए काफी अहम माना जा रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Shalini KumariUpdated: Fri, 02 Jun 2023 06:22 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। शिक्षक भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपितों में से एक सुजय कृष्ण भद्र उर्फ कालीघाटेर काकू की गिरफ्तारी के 48 घंटे बीतते ही ईडी प्रमुख संजय मिश्रा कोलकाता पहुंचे हैं। इसे लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। सुजय कृष्ण भद्र को गत मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, घोटाले में गिरफ्तार हो चुके बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और तृणमूल कांग्रेस विधायक व पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य के बीच सीधे तौर पर संबंध होने के साथ-साथ एजेंटों के साथ कनेक्शन था।
ईडी प्रमुख ने मामले में हुई जांच की ली जानकारी
ईडी प्रमुख संजय मिश्रा का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया गया है। वे गुरुवार सुबह ईडी के कोलकाता के साल्टलेक इलाके में सीजीओ कांप्लेक्स स्थित कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की। पता चला है कि ईडी जिन मामलों की यहां जांच कर रही है, उनकी प्रगति की उन्होंने विस्तार से जानकारी ली है।ईडी प्रमुख कितने दिनों के दौरे पर कोलकाता आए हैं, इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।
कई आरोपितों को सरकारी गवाह बनाने की तैयारी में सीबीआई
दूसरी तरफ, सीबीआई शिक्षक भर्ती घोटाले के कई आरोपितों को सरकारी गवाह बनाने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने अलीपुर स्थित विशेष सीबीआई अदालत को इसकी सूचना दी है। सीबीआई ने बताया है कि चार्जशीट में ऐसे कई आरोपितों के नाम हैं, जिनका अपराध छोटा-मोटा है, इसलिए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है और अब उन्हें सरकारी गवाह बनाने की तैयारी हो रही है।कई लोगों ने दबाव में आकर किया अपराध
घोटाले में जिन लोगों का नाम शामिल है, उनमें से कुछ लोग ऐसे हैं, जिन पर स्कूल सर्विस कमीशन के सर्वर से मार्कशीट को विकृत करने का आरोप है। कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने दबाव में आकर गलत काम किया है। ऐसे आरोपितों को अलग तौर पर चिन्हित किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।