Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं की कक्षा में इस बार लड़कों का बोलबाला, 91.86 प्रतिशत हुए पास; पढ़ें टॉपर्स की लिस्ट

पश्चिम बंगाल बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस साल कुल 89.25 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 91.86 प्रतिशत छात्र व 87.26 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं। इस बार छात्राओं की संख्या छात्रों की तुलना में लगभग एक लाख 27 हजार अधिक थी।

By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Wed, 24 May 2023 03:57 PM (IST)
Hero Image
पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं की कक्षा में इस बार लड़कों का बोलबाला

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। पश्चिम बंगाल शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा (उच्च माध्यमिक) में इस बार छात्रों का बोलबाला रहा। कुल 89.25 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनमें 91.86 प्रतिशत छात्र व 87.26 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा में इस साल 7,93,209 छात्र-छात्राएं बैठे थे, जिनमें से 7,07,931 उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार छात्राओं की संख्या छात्रों की तुलना में लगभग एक लाख 27 हजार अधिक थी।

14 मार्च को शुरू हुई थी परीक्षा

पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डा. चिरंजीव भट्टाचार्य ने बुधवार को परीक्षाफल की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस साल परीक्षा 14 मार्च को शुरू व 27 मार्च को खत्म हुई थी। कुल मिलाकर 60 विषयों की परीक्षा हुई थीं। 57 दिनों में परीक्षाफल घोषित किए गए हैं। परिषद की ओर से स्कूलों को मार्कशीट व सर्टिफिकेट का वितरण 31 मई से शुरू किया जाएगा।

टाप-10 में 87 परीक्षार्थी

इस बार टाप-10 में 87 परीक्षार्थी हैं, जिनमें 46 छात्र व 41 छात्राएं हैं। पिछले साल 272 परीक्षार्थियों ने इसमें जगह बनाई थी। 500 में से 496 अंक (99.2 प्रतिशत) पाकर दक्षिण 24 परगना जिले के नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन विद्यालय (आवासीय) के सुभ्रांशु सर्दार टापर बने हैं। बांकुड़ा के बांकुड़ा बंग विद्यालय की सुषमा खान और उत्तर दिनाजपुर के रामकृष्णपुर प्रमोद दासगुप्ता मेमोरियल हाई स्कूल (एचएस) के अबू समा 495 अंक (99 प्रतिशत) अर्जित करके संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। इसी तरह पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक हैमिल्टन हाई स्कूल के चंद्रबिंदु माइती, दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट ललित मोहन आदर्श उच्च विद्यालय की अनुसूया साहा व श्रेया मल्लिक और अलीपुरदुआर की कामाखागुड़ी गल्र्स हाई स्कूल की पियाली दास ने 493 अंक पाकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। टाप-10 में इस बार कोलकाता के तीन परीक्षार्थी हैं।

पास रेट में फिर पूर्व मेदिनीपुर अव्वल

माध्यमिक (10वीं) की तरह उच्च माध्यमिक में भी पास रेट में पूर्व मेदिनीपुर जिले ने 95.77 प्रतिशत के साथ पहला स्थान हासिल किया है जबकि 94.88 प्रतिशत के साथ दक्षिण 24 परगना दूसरे व 94.27 प्रतिशत के साथ कलिंपोंग तीसरे स्थान पर रहे हैं। कोलकाता ने 90.36 के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है।

अगले साल 16 फरवरी से परीक्षा

अगले साल परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर 29 फरवरी को खत्म होगी। परीक्षा के समय में भी बदलाव किया गया है। यह सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर 1.15 बजे खत्म होने के बजाय दोपहर 12 बजे शुरू होकर दोपहर 3.15 बजे खत्म होगी। 16 फरवरी को बांग्ला (ए), अंग्रेजी (ए), हिंदी (ए), नेपाली (ए), ऊर्दू, संथाली, ओडिया, तेलुगु, गुजराती व पंजाबी विषयों की परीक्षा होगी। 17 को हेल्थ केयर, ऑटोमाबाइल, आर्गानाइज्ड रिटेलिंग, सिक्योरिटी, आइटी एंड आइटीइएस, इलेक्ट्रानिक्स, टूरिज्म एंड हास्पिटलिटी, प्लंबिंग, कंस्ट्रक्शन, अपैरल, ब्यूटी एंड वेलनेस, एग्रीकल्चर, पावर-वोकेशनल विषयों की परीक्षा होगी।

19 मार्च को अंग्रेजी (बी), बांग्ला (बी), हिंदी (बी), नेपाली (बी), वैकल्पिक अंग्रेजी की परीक्षा होगी। 20 को इकोनॉमिक्स, 21 को फिजिक्स, न्यूट्रीशन, एजुकेशन, एकाउंटेंसी, 22 को कंप्यूटर साइंस, मार्डन कंप्यूटर एप्लीकेशन, एन्वायर्नमेंट स्टडीज, हेल्थ, शारीरिक शिक्षा, म्यूजिक और विजुअल आर्ट्स विषयों की परीक्षा होगी। 23 को कामर्शियल ला एंड प्रीलीमिनरीज आफ ऑडिटिंग, फिलॉसफी, सोशियोलाजी विषयों की परीक्षा होगी। 24 को केमिस्ट्री, जर्नलिजम एंड मास कम्युनिकेशन, संस्कृत, पारसी, अरबी और फ्रेंच विषयों की परीक्षा होगी। 27 को गणित, साइकोलाजी, एंथ्रोपोलाजी, एग्रोनोमी व इतिहास की परीक्षा होगी। 28 को बायोलाजिकल साइंस, बिजनेस स्टडीज और पालिटिकल साइंस की परीक्षा होगी। 29 को स्टैटिसटिक्स, भूगोल, कास्टिंग एंड टैक्सेशन, होम मैनेजमेंट एंड फैमिली रिसोर्स मैनेजमेंट की परीक्षा होगी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें