बंगाल में 2355 और प्राइमरी स्कूलों में होगी 5वीं तक की पढ़ाई, पढ़ें कब से लागू होगा बदलाव
West Bengal पश्चिम बंगाल में 2335 और प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 5 की पढ़ाई शुरू होगी। गौरतलब है कि पहले प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 4 तक की पढ़ाई होती थी जबकि कक्षा 5 माध्यमिक शिक्षा का हिस्सा थी। राज्य में करीब 18000 प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 5 की पढ़ाई शुरू हो चुकी है। नई कक्षाएं जनवरी से शुरू करने की योजना है।
पीटीआई, कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने अगले शैक्षणिक वर्ष से 2,335 और प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 5 की पढ़ाई शुरू करने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने रविवार को एक अधिकारी के हवाले से इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने एजेंसी से कहा कि यह फैसला बच्चों के मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत लिया गया है। अधिकारी के अनुसार करीब 18,000 प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 5 की पढ़ाई शुरू हो चुकी है।
नए साल से पढ़ाई शुरू करने का लक्ष्य
अधिकारी ने कहा कि अन्य 2,335 प्राथमिक विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है, ताकि जनवरी 2025 से ही कक्षा 5 की पढ़ाई शुरू की जा सके।उन्होंने कहा कि इसके बाद भी 29,000 सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय बचेंगे और धीरे-धीरे वहां भी कक्षा 5 की पढ़ाई शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि पहले प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 4 तक की पढ़ाई होती थी, जबकि कक्षा 5 माध्यमिक शिक्षा का हिस्सा थी।
(खबर अपडेट की जा रही है..)
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।