West Bengal Assembly Election 2021: एक और बांग्ला अभिनेत्री श्रावंती चटर्जी ने थामा भाजपा का दामन
West Bengal Assembly Election 2021 बंगाली अभिनेत्री सरबंती चटर्जी ने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय व दिलीप घोष सहित कई अन्य की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा। बंगाल में इससे पहले भी कई बंगाली अभिनेता व अभिनेत्री भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Mon, 01 Mar 2021 06:32 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले फिल्मी सितारों का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है। सोमवार को एक और मशहूर बांग्ला अभिनेत्री श्रावंती चटर्जी ने भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष सहित अन्य नेताओं की उपस्थिति में कोलकाता में उन्होंने भाजपा की सदस्यता लीं।
कैलाश व दिलीप घोष ने पार्टी का झंडा देकर उनका दल में स्वागत किया। गौरतलब है कि बंगाल में इससे पहले भी कई बांग्ला अभिनेता व अभिनेत्री भाजपा में शामिल हो चुके हैं। पिछले हफ्ते ही मशहूर टॉलीवुड अभिनेत्री पायल सरकार ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा था।
इधर, भाजपा में शामिल होने के बाद श्रावंती ने कहा कि अब तक लोग मुझे सिल्वर स्क्रीन पर देखते आए हैं, लेकिन अब यह मेरी नई यात्रा है। उन्होंने पार्टी में शामिल करने के लिए भाजपा का आभार जताया और कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, पीएम देश के लिए जो कर रहे हैं उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। मैं भी पीएम का हाथ पकड़कर बंगाल के लोगों व देश के लिए कुछ करना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल में परिवर्तन लाना चाहती है इसलिए मैं भी इसका हिस्सा बनना चाहती हूं। बंगाल को सोनार बांग्ला बनाना मेरा लक्ष्य है।
वहीं, इस दौरान भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि श्रावंती चुनाव भी लड़ेंगी। हालांकि वह किस सीट से लड़ेंगी, इसपर उन्होंने कहा कि यह चुनाव समिति निर्णय लेगी। कैलाश ने आगे कहा कि बंगाल कला, साहित्य व संस्कृति की राजधानी है। लेकिन, दुर्भाग्य से तीनों ही क्षेत्र में बहुत पीछे चला गया है। मैं चाहता हूं कि यह फिर से नई ऊंचाइयों पर पहुंचे। बंगाल में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। एक समय बॉलीवुड में बंगाल छाया हुआ था।
उन्होंने कहा कि फिल्म जगत से जो लोग आ रहे हैं उसका स्वागत हैं और हम चाहते हैं बंगाल कला के क्षेत्र में फिर से अपनी पहचान बनाएं। बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां लगातार विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़ रहे हैं। हाल में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अशोक डींडा ने भाजपा ज्वाइन की थी। दूसरी ओर, क्रिकेटर मनोज तिवारी ने तृणमूल का दामन थामा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।