West Bengal Bypolls 2024: चार विधानसभा सीटों पर टीएमसी और भाजपा की सीधी टक्कर; सुबह 11 बजे तक हुआ 24.25 प्रतिशत मतदान
West Bengal Upchunav 2024 आज (10 जुलाई) को 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 4 सीटों पर वोटिंग जारी है। इन चार सीटों पर कुल 34 प्रत्याशी मैदान में हैं। बागदा मानिकतला व रायगंज में नौ-नौ व राणाघाट दक्षिण में सात प्रत्याशी हैं। बता दें कि मतगणना 13 जुलाई को होगी।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल की चार विधानसभा (West Bengal Upchunav) सीटों बागदा, राणाघाट दक्षिण, मानिकतला व रायगंज में बुधवार को कड़ी सुरक्षा में वोटिंग शुरू हो गई है। केंद्रीय बलों की कुल 55 कंपनियां मोर्चा संभालेंगी।
बंगाल उपचुनाव की 4 सीटों पर मतदान आज
बागदा में 16, राणाघाट दक्षिण में 15 और रायगंज व मानिकतला में 12-12 कंपनियों की तैनाती की जाएगी, जो त्वरित प्रतिक्रिया बल (क्यूआरटी) के रूप में होंगे। रायगंज में 38, राणाघाट दक्षिण में 30, बागदा में 30 आर मानिकतला में 49 क्यूआरटी की तैनाती की जाएगी। राज्य पुलिस के कर्मी भी बड़ी संख्या में सुरक्षा जिम्मा संभालेंगे। इन चार सीटों पर कुल 34 प्रत्याशी मैदान में हैं। बागदा, मानिकतला व रायगंज में नौ-नौ व राणाघाट दक्षिण में सात प्रत्याशी हैं।
किन-किन के बीच मुकाबला?
बागदा में तृणमूल कांग्रेस से मधुपर्णा ठाकुर, भाजपा से बिनय कुमार बिश्वास, कांग्रेस से अशोक कुमार हलदर और ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक से गौड़ बिश्वास ताल ठोक रहे हैं। रायगंज में तृणमूल से कृष्ण कल्याणी, भाजपा से मानस कुमार घोष और कांग्रेस से मोहित सेनगुप्ता मैदान में हैं। मानिकतल्ला में तृणमूल से दिवंगत विधायक साधन पांडे की पत्नी सुप्ति पांडे, भाजपा से कल्याण चौबे और माकपा से राजीव मजूमदार चुनाव लड़ रहे हैं और राणाघाट दक्षिण में तृणमूल से मुकुट मणि अधिकारी, भाजपा से मनोज कुमार बिश्वास और माकपा से अङ्क्षरदम बिश्वास के बीच मुकाबला है।कब होगी मतगणना?
मतगणना 13 जुलाई को होगी। रायगंज में 2,06,900, राणाघाट दक्षिण में 2,91,781, बागदा में 2,85,442 और मानिकतला में 2,10,493 मतदाता हैं। कुल मिलाकर यह आंकड़ा 10 लाख के आसपास है। वहां क्रमश: 212, 307, 301 और 277 पोलिंग बूथ हैं। मालूम हो कि 2021 के विस चुनाव में इनमें से तीन सीटों (राणाघाट दक्षिण, बागदा व रायगंज) पर भाजपा व एक (मानिकतला) पर तृणमूल ने जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें: West Bengal: 26 जुलाई से शुरू हो सकता है बंगाल विधानसभा सत्र, अगस्त के पहले सप्ताह तक रह सकता है जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।