West Bengal: रामनवमी की शोभायात्रा में हथियार लेकर चलने पर भाजपा प्रत्याशी पर केस दर्ज
West Bengal News रामनवमी की शोभायात्रा में हथियार लेकर चलने पर भाजपा प्रत्याशी देबाशीष समेत 12 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ देबाशीष का कहना है कि उनके हाथों में असली हथियार नहीं थे। वे प्रतीकात्मक हथियार लेकर शोभायात्रा में शामिल हुए थे। उन्हें कानून की भली-भांति समझ है इसलिए उन्हें कानून भंग करने के आरोप में फसाया नहीं जा सकता।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। West Bengal News बंगाल की बीरभूम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आइपीएस देबाशीष धर के विरुद्ध जिला पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है। बीरभूम जिले के रामपुरहाट में रामनवमी पर निकली शोभायात्रा में देबाशीष भाजपा नेताओं के साथ हथियार लेकर शामिल हुए थे।
देबाशीष ने कहा- असली हथियार नहीं थे
इसी को लेकर रामपुरहाट थाने में देबाशीष समेत 12 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ देबाशीष का कहना है कि उनके हाथों में असली हथियार नहीं थे। वे प्रतीकात्मक हथियार लेकर शोभायात्रा में शामिल हुए थे। उन्हें कानून की भली-भांति समझ है इसलिए उन्हें कानून भंग करने के आरोप में फसाया नहीं जा सकता।
भाजपा के जिला संगठन के अध्यक्ष ध्रुव साहा के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं के हाथों में अस्त्र रहते हैं इसलिए वे हाथों में अस्त्र लेकर रामनवमी के जुलूस में शामिल हुए थे।
उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। मालूम हो कि बीरभूम जिला पुलिस की ओर से निर्देश जारी किया गया था कि रामनवमी की शोभायात्रा में हथियार लेकर नहीं चला जा सकेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।