Move to Jagran APP

West Bengal: हाईप्रोफाइल ठगी मामले में CBI कर रही जांच, दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर व्यवसायी के बेटे से 3 करोड़ रुपये ठगे

खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर कोलकाता के एक व्यवसायी के पुत्र से तीन करोड़ रुपये की ठगी के मामले में महानगर की पुलिस ने हरियाणा से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम सचिन कुमार व दीपक कुमार हैं। पीड़ित ने कोलकाता पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराकर कहा था कि उन्हें अज्ञात नंबर से फोन आया था।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Sat, 22 Jun 2024 07:15 PM (IST)
Hero Image
पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराकर कहा था कि उन्हें अज्ञात नंबर से फोन आया था।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर कोलकाता के एक व्यवसायी के पुत्र से तीन करोड़ रुपये की ठगी के मामले में महानगर की पुलिस ने हरियाणा से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम सचिन कुमार व दीपक कुमार हैं। पीड़ित ने कोलकाता पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराकर कहा था कि उन्हें अज्ञात नंबर से फोन आया था।

फोन करने वाले ने अपना परिचय दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के तौर पर देते हुए कहा था कि उनके पते पर भेजे जा रहे एक कूरियर की संदेह के आधार पर जांच करने पर उसमें से मादक पदार्थ मिले हैं। सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की है। दिल्ली पुलिस की टीम जल्द कोलकाता आकर उन्हें गिरफ्तार करेगी।

यह भी पढ़ें: West Bengal: बच्चा चोरी के शक में अब भीड़ ने युवती की पिटाई की, बंगाल के बारासात इलाके में थम नहीं रही पिटाई की घटनाएं

साइबर ठगों का नया पैंतरा, पुलिस अधिकारी बन करते हैं कॉल

उन्होंने कूरियर से सामान मंगवाने की बात से इनकार किया तो फोन करने वाले ने उनके वाट्सऐप पर एक पैकेट की फर्जी तस्वीर भेजी, जिसपर उनका नाम व घर का पता लिखा था। उन्हें फर्जी गिरफ्तारी वारंट भी दिखाया गया। इसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि तीन करोड़ रुपये देने पर उनकी गिरफ्तारी टल सकती है। बचने के लिए उन्होंने बताए गए बैंक खाते में रुपये जमा करवा दिए। कुछ दिन बाद उनसे और रुपये की मांग की गई तो उन्हें आभास हुआ कि वे साइबर ठगी के शिकार हुए हैं।

साइबर सेल ने अपनी जांच में पाया कि जिस बैंक खाते में रुपये जमा कराए गए थे, वहां से 10 बैंक खातों में वे रुपये ट्रांसफर किए गए थे। उन्हीं बैंक खातों के आधार पर दो लोगों को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। साइबर सेल को इसके पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ होने का अनुमान है। गिरफ्तार दोनों से पूछताछ कर उनके बाकी साथियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: West Bengal: हावड़ा ब्रिज पर चढ़ा बिहार का युवक, कड़ी मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे; क्या था कारण?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।