Move to Jagran APP

West Bengal: जलपाईगुड़ी में आदिवासियों से मिलने पहुंचीं CM ममता बनर्जी, समुदाय संग किया पारंपरिक डांस और बजाया ढोल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को जलपाईगुड़ी में आदिवासियों से मुलाकात की। इस दौरान वह आदिवासियों के साथ ढोल बजाते हुए और डांस करते हुए नजर आईं। ममता बनर्जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कई जगहों पर तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई है जिससे क्षेत्र में भारी तबाही मच गई।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Tue, 02 Apr 2024 07:32 PM (IST)
Hero Image
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को जलपाईगुड़ी में आदिवासियों से मुलाकात की।
जागरण न्यूज नेटवर्क, कलकत्ता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को जलपाईगुड़ी में आदिवासियों से मुलाकात की। इस दौरान वह आदिवासियों के साथ ढोल बजाते हुए और डांस करते हुए नजर आईं। ममता बनर्जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कई जगहों पर तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई है, जिससे क्षेत्र में भारी तबाही मच गई, इस तूफान और बारिश में कई लोगों के घर टूट गए, तो कई नागरिकों का काफी नुकसान हुआ है।

इस घटना में चार लोगों की मौत भी हो गई और 100 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं। इस भीषण तबाही के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी पहुंची, जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना।

ममता बनर्जी ने क्या कहा?

जलपाईगुड़ी में ममता बनर्जी ने मर्सी फेलोशिप चर्च में कहा, "भगवान प्राकृतिक आपदाओं के सभी पीड़ितों का साथ दें, अभी आचार संहिता लागू है इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकती लेकिन आपकी छोटी से छोटी चीज भी हमारे दिमाग में है, हम कोई रास्ता ढूंढेंगे।

जलपाईगुड़ी में तूफान से भारी तबाही

रविवार को पश्चिम बंगाल में आए चक्रवात तूफान ने भारी तबाही मचाई। दोपहर साढ़े तीन बजे आए इस तूफान ने लाखों पेड़ उखड़ लिए और घर क्षतिग्रस्त किए। इस तूफान में करीब 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 500 लोग घायल हुए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।