West Bengal: जलपाईगुड़ी में आदिवासियों से मिलने पहुंचीं CM ममता बनर्जी, समुदाय संग किया पारंपरिक डांस और बजाया ढोल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को जलपाईगुड़ी में आदिवासियों से मुलाकात की। इस दौरान वह आदिवासियों के साथ ढोल बजाते हुए और डांस करते हुए नजर आईं। ममता बनर्जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कई जगहों पर तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई है जिससे क्षेत्र में भारी तबाही मच गई।
जागरण न्यूज नेटवर्क, कलकत्ता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को जलपाईगुड़ी में आदिवासियों से मुलाकात की। इस दौरान वह आदिवासियों के साथ ढोल बजाते हुए और डांस करते हुए नजर आईं। ममता बनर्जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कई जगहों पर तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई है, जिससे क्षेत्र में भारी तबाही मच गई, इस तूफान और बारिश में कई लोगों के घर टूट गए, तो कई नागरिकों का काफी नुकसान हुआ है।
इस घटना में चार लोगों की मौत भी हो गई और 100 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं। इस भीषण तबाही के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी पहुंची, जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना।#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee plays drum during her meeting with tribals in Jalpaiguri pic.twitter.com/kJZmLhIwNy
— ANI (@ANI) April 2, 2024
ममता बनर्जी ने क्या कहा?
जलपाईगुड़ी में ममता बनर्जी ने मर्सी फेलोशिप चर्च में कहा, "भगवान प्राकृतिक आपदाओं के सभी पीड़ितों का साथ दें, अभी आचार संहिता लागू है इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकती लेकिन आपकी छोटी से छोटी चीज भी हमारे दिमाग में है, हम कोई रास्ता ढूंढेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।