चुनाव से पहले तृणमूल नेताओं के घर भेजी जा रहीं ईडी-सीबीआई की टीमें, सीएम ममता बोलीं, गर्दन पकड़कर भाजपा...
बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को भाजपा की अगुआई वाली मोदी सरकार पर फिर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल नेताओं के घर ईडी-सीबीआई की टीमें भेजी जा रही हैं। उन्हें भय दिखाकर उनकी गर्दन पकड़कर भाजपा में शामिल कराने की कोशिश की जा रही है।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को भाजपा की अगुआई वाली मोदी सरकार पर फिर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल नेताओं के घर ईडी-सीबीआई की टीमें भेजी जा रही हैं।
सीएम ने कहा कि उन्हें भय दिखाकर, उनकी गर्दन पकड़कर भाजपा में शामिल कराने की कोशिश की जा रही है। उनसे कहा जा रहा है कि भाजपा में शामिल हो जाओ वरना ईडी-सीबीआई को भेजा जाएगा।
नंदीग्राम में मतगणना से जुड़े मामले का किया जिक्र
ममता पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक में जनसभा को संबोधित कर रही थीं, जिसे भाजपा विधायक व बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है। ममता ने इस अवसर पर नंदीग्राम में मतगणना से जुड़े मामले का भी जिक्र किया।जो हुआ, उसका जवाब जनता देगी- सीएम
उन्होंने कहा कि यह मामला अभी भी विचाराधीन है। पिछले ढाई वर्षों से कलकत्ता हाई कोर्ट में लंबित है। जो हुआ है, उसका जवाब जनता देगी। मालूम हो कि ममता ने 2021 का विधानसभा चुनाव नंदीग्राम से सुवेंदु के विरुद्ध लड़ा था। मतगणना के दिन घंटों बिजली गुल रही थी। तृणमूल का आरोप है कि लोडशेडिंग की आड़ में वोटों की गिनती में गड़बड़ी की गई, जिसके कारण ममता हारी थीं। इसे लेकर हाई कोर्ट में मुकदमा किया गया था। ममता महज 1,956 वोटों के अंतर से हारी थीं।
ममता ने नाम न लेकर सुवेंदु पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हत्या-लूट करके करोड़पति बनने वाला दूसरे को चोर बोल रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।