Move to Jagran APP

West Bengal Lok Sabha Election 2024 Date: बंगाल में 7 चरणों में होगा मतदान, जानिए कब-कब होगी वोटिंग

भारत निर्वाचन आयोग थोड़ी देर में लोकसभा चुनाव 2024 (West Bengal Lok Sabha Election 2024) की तारीखों का एलान हो गया है।चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्ट किया कि देश में आम चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे। इस बार 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव शुरू होंगे और 4 जून को नतीजे आएंगे। इसके साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

By Nidhi Avinash Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sat, 16 Mar 2024 05:12 PM (IST)
Hero Image
पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर इस दिन होंगे मतदान (Image: Jagran)
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। West Bengal Lok Sabha Election 2024 Date: भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 (West Bengal Lok Sabha Election 2024) की तारीखों का एलान कर दिया है।

लोकसभा चुनाव 7 चरणों में आयोजित होने हैं। उपचुनाव, विधानसभा चुनाव और आम चुनाव सहित सभी चुनावों की गिनती 4 जून को होगी। पश्चिम बंगाल में 19 अप्रैल से 7 चरणों में मतदान होगा। 

पश्चिम बंगाल में कब-कब होगी वोटिंग?

पहला चरण 19 अप्रैल - 3 सीट

दूसरा चरण 26 अप्रैल - 3 सीट

तीसरा चरण 7 मई-  4 सीट

चौथा चरण 13 मई-  8 सीट

पांचवा चरण 20 मई-  7 सीट

छठा चरण 25 मई- 8 सीट

सातवां चरण 1 जून- 9 सीट

बंगाल लोकसभा सीट

चुनाव तिथि

चुनाव चरण

कूच बिहार (Cooch Behar) 19 अप्रैल पहला चरण 
जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) 19 अप्रैल पहला चरण
दार्जिलिंग (Darjeeling) 26 अप्रैल दूसरा चरण
रायगंज (Raiganj) 26 अप्रैल दूसरा चरण
बालुरघाट (Balurghat) 26 अप्रैल दूसरा चरण
मालदा उत्तर (Malda North) 7 मई तीसरा चरण
मालदा दक्षिण (Malda South)
जंगीपुर (Jangipur) 7 मई तीसरा चरण
मुर्शिदाबाद (Murshidabad) 7 मई  तीसरा चरण
बेहरामपुर (Berhampore) 13 मई चौथा चरण
कृष्णानगर
राणाघाट  (Ranaghat) 13 मई चौथा चरण
बर्धमान पूर्व  (Bardhaman East) 13 मई  चौथा चरण
बर्धमान-दुर्गापुर (Durgapur) 13 मई चौथा चरण
आसनसोल 
बोलपुर  (Bolpur) 13 मई चौथा चरण
बीरभूम 
बंगांव (Bongaon) 20 मई पांचवा चरण
बैरकपुर (Barrackpore) 20 मई पांचवा चरण
हावड़ा  (Howrah) 20 मई पांचवा चरण
उलुबेरिया (Ulluberia) 20 मई पांचवा चरण
श्रीरामपुर (Sreerampur) 20 मई पांचवा चरण
हुगली (Hoogly) 20 मई पांचवा चरण
आरामबाग 
तामलुक (Tamluk) 25 मई छठा चरण
कांति (Kanthi)  25 मई छठा चरण
घाटल  (Ghatal) 25 मई छठा चरण
झारग्राम (Jhargram) 25 मई छठा चरण
मेदिनीपुर (Medinipur ) 25 मई छठा चरण
पूर्णिया (Purulia) 25 मई छठा चरण
बांकुरा (Bankura) 25 मई छठा चरण
विष्णुपुर (Bishnupur) 25 मई छठा चरण
दमदम (Dum Dum) 1 जून सातवां चरण
बारासात (Barasat) 1 जून सातवां चरण
बशीरहाट ( Bashirhat) 1 जून सातवां चरण
जयनगर (Joynagar ) 1 जून सातवां चरण
मथुरापुर (Mathurapur) 1 जून सातवां चरण
डायमंड हार्बर ( Diamond Harbour) 1 जून सातवां चरण
जाधवपुर (Jadavpur) 1 जून सातवां चरण
कोलकाता दक्षिण (South Kolkata) 1 जून सातवां चरण
कोलकाता उत्तर  (North kolkata) 1 जून सातवां चरण

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Dates Live: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, कुछ मिनटों में होगी तारीखों की घोषणा

यह भी पढ़ें: चुनाव प्रचार में प्रत्याशी नहीं कर पाएगा सरकारी गाड़ी और विमान का इस्तेमाल, पूरे देश में लगने जा रही आचार संहिता; जान लें ये नियम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।