Lok Sabha Election 2024 Live: बंगाल में बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच चौथे चरण की वोटिंग शुरू, केंद्रीय बलों की 579 कंपनियों की तैनाती
बंगाल में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार को सुबह 7 बजे बेहद कड़ी सुरक्षा में शुरू हुआ। चौथे चरण में राज्य की आठ सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। यहां कुल 75 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चरण में केंद्रीय बलों की कुल 579 कंपनियों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही राज्य पुलिस के 30009 कर्मियों को भी चुनावी ड्यूटी पर लगाया जाएगा।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल में लोकसभा (लोस) चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार को बेहद कड़ी सुरक्षा में होगा। चौथे चरण में राज्य की आठ सीटों बहरमपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम, बद्र्धमान पूर्व और बद्र्धमान-दुर्गापुर के लिए वोट पड़ेंगे। यहां कुल 75 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें तृणमूल कांग्रेस, भाजपा व बसपा के आठ-आठ, माकपा के छह, कांग्रेस के दो, अन्य राजनीतिक दलों के 21 व 20 निर्दलीय हैं। प्रत्याशियों में 59 पुरूष व 16 महिलाएं हैं। प्रमुख चेहरों में तृणमूल से जाने-माने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, बांग्ला फिल्म अभिनेत्री शताब्दी राय, तेज-तर्रार पार्टी नेत्री महुआ मोइत्रा व पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान हैं। कांग्रेस से पार्टी के बंगाल अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी हैं तो भाजपा से गत बार के सांसद एसएस अहलूवालिया व जगन्नाथ सरकार हैं।
बहरमपुर में सबसे ज्यादा प्रत्याशी
प्रत्याशियों के मामले में बहरमपुर सबसे आगे है। वहां 15 प्रत्याशी हैं जबकि आसनसोल, बद्र्धमान पूर्व व राणाघाट में सबसे कम सात-सात प्रत्याशी हैं। इसके अलावा वीरभूम में 12, कृष्णानगर में 11 और बोलपुर व बद्र्धमान-दुर्गापुर में आठ-आठ प्रत्याशी हैं। इन आठ सीटों में से चार (कृष्णानगर, वीरभूम, बद्र्धमान पूर्व व बोलपुर) पर 2019 के लोस चुनाव में तृणमूल व तीन (राणाघाट, बद्र्धमान-दुर्गापुर व आसनसोल) पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। वहीं बहरमपुर सीट एक बार फिर कांग्रेस ने जीती थी।
आसनसोल में 2022 में हो चुका है लोस उपचुनाव
2019 में आसनसोल में भाजपा के टिकट पर जीते बाबुल सुप्रियो बाद में सांसद पद से इस्तीफा देकर तृणमूल में शामिल हो गए थे, जिसके कारण वहां 2022 में हुए उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत दर्ज की थी यानी वर्तमान में चौथे चरण की पांच सीटों पर तृणमूल का कब्जा है। चौथे चरण में कुल 15,507 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 3,647 को संवेदनशील घोषित किया है। इस चरण में केंद्रीय बलों की कुल 579 कंपनियों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही राज्य पुलिस के 30,009 कर्मियों को भी चुनावी ड्यूटी पर लगाया जाएगा। बंगाल में पहले चरण में 263, दूसरे चरण में 272 और तीसरे चरण में 334 कंपनियों की तैनाती की गई थीं। इस चरण में पिछले तीन चरण से अधिक सीटें हैं इसलिए केंद्रीय बलों की संख्या में काफी बढ़ोतरी की गई है, जो अब तक की सर्वाधिक है। चौथे चरण में भी सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी।सीटों पर एक नजर बहरमपुर
कुल प्रत्याशी : 15कुल मतदाता : 17,83,078पुरूष मतदाता : 9,06,760महिला मतदाता : 8,76,275तृतीय लिंग : 43कुल मतदान केंद्र : 1,879अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 558महिलाओं द्वारा परिचालित होने वाले मतदान केंद्र : 235माडल मतदान केंद्र : 4प्रमुख प्रत्याशी :
अधीर रंजन चौधरी (कांग्रेस)यूसुफ पठान (तृणमूल) निर्मल कुमार साहा (भाजपा)
कृष्णानगरकुल प्रत्याशी : 11कुल मतदाता : 17,55,631पुरूष मतदाता : 9,06805महिला मतदाता : 8,48,800तृतीय लिंग : 26कुल मतदान केंद्र : 1,841अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 338महिलाओं द्वारा परिचालित होने वाले मतदान केंद्र : 16
माडल मतदान केंद्र : 4प्रमुख प्रत्याशी : महुआ मोइत्रा (तृणमूल)राजमाता अमृता राय (भाजपा) एमएस सादी (माकपा)
राणाघाटकुल प्रत्याशी : 7कुल मतदाता : 18,71,658पुरूष मतदाता : 9,59,308महिला मतदाता : 9,12,291तृतीय लिंग : 59कुल मतदान केंद्र : 1,983अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 410
महिलाओं द्वारा परिचालित होने वाले मतदान केंद्र : 11माडल मतदान केंद्र : 3प्रमुख प्रत्याशी जगन्नाथ सरकार (भाजपा) मुकुट मणि अधिकारी (तृणमूल)आलोकेश दास (माकपा )बद्र्धमान पूर्व कुल प्रत्याशी : 7कुल मतदाता : 18,01,333पुरूष मतदाता : 9,13,361महिला मतदाता : 8,87,923तृतीय लिंग : 49
कुल मतदान केंद्र : 1,942अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 301महिलाओं द्वारा परिचालित होने वाले मतदान केंद्र : 104माडल मतदान केंद्र : 4प्रमुख प्रत्याशी शर्मिला सरकार (तृणमूल)असीम कुमार सरकार (भाजपा) नीरव खान (माकपा )
बद्र्धमान-दुर्गापुरकुल प्रत्याशी : 8कुल मतदाता : 18,51,780
पुरूष मतदाता : 9,29,628महिला मतदाता : 9,22,127तृतीय लिंग : 25कुल मतदान केंद्र : 2,039अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 422महिलाओं द्वारा परिचालित होने वाले मतदान केंद्र : 87माडल मतदान केंद्र : 4प्रमुख प्रत्याशी कीर्ति आजाद (तृणमूल)दिलीप घोष (भाजपा) सुकृति घोषाल (माकपा)
आसनसोल
कुल प्रत्याशी : 7कुल मतदाता : 17,70,281पुरूष मतदाता : 9,03,406महिला मतदाता : 8,66,837तृतीय लिंग : 38कुल मतदान केंद्र : 1,901अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 319महिलाओं द्वारा परिचालित होने वाले मतदान केंद्र : 24माडल मतदान केंद्र : 12प्रमुख प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा (तृणमूल)एसएस अहलुवालिया (भाजपा)
जहांनारा खान (माकपा)बोलपुरकुल प्रत्याशी : 8कुल मतदाता : 18,39,234पुरूष मतदाता : 9,31,074महिला मतदाता : 9,08,137तृतीय लिंग : 23कुल मतदान केंद्र : 1,979अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 659महिलाओं द्वारा परिचालित होने वाले मतदान केंद्र : 162माडल मतदान केंद्र : 11प्रमुख प्रत्याशी असित कुमार माल (तृणमूल)प्रिया साहा (भाजपा) श्यामली प्रधान (माकपा)वीरभूम कुल प्रत्याशी : 12कुल मतदाता : 18,57,022पुरूष मतदाता : 9,34,014महिला मतदाता : 9,22,989तृतीय लिंग : 19कुल मतदान केंद्र : 1,943अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 640महिलाओं द्वारा परिचालित होने वाले मतदान केंद्र : 152माडल मतदान केंद्र : 15प्रमुख प्रत्याशी शताब्दी राय (तृणमूल)देवतनु भट्टाचार्य (भाजपा) मिल्टन राशिद (कांग्रेस)यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस, लेफ्ट और टीएमसी ने बंगाल को तबाह कर दिया', ममता सरकार पर पीएम मोदी का जोरदार हमला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।