Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

West Bengal: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

West Bengal राज्य प्रशासन ने लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। मंगलवार को 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। एसपी (ट्रैफिक) बंगाल पुलिस कोटेश्वर राव नलवथ को सुंदरवन पीडी का एसपी बना दिया गया है। जानिए इसके अलावा किन-किन अधिकारियों का कहां ट्रांसफर किया गया है। देखें पूरी लिस्ट. . . .

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Tue, 11 Jun 2024 05:17 PM (IST)
Hero Image
बंगाल में 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। (File Photo)

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। राज्य प्रशासन ने लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। मंगलवार को 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। एसपी (ट्रैफिक), बंगाल पुलिस, कोटेश्वर राव नलवथ को सुंदरवन पीडी का एसपी बना दिया गया है।

इसी तरह एसबी (कोलकाता) में ज्वाइंट सीपी (आई) का प्रभार संभाल रहे डीसीपी सौम्य राय को डीसी (साउथ-वेस्ट कोलकाता), बंगाल पुलिस के एसएस (आइबी) अभिजीत बनर्जी को पुरुलिया का एसपी, बंगाल पुलिस के एसएस (आईबी) धृतिमान सरकार को पश्चिम मेदिनीपुर का एसपी बना दिया गया है।

इनका भी हुआ तबादला

इसके अलावा डीसी, साउथ वेस्ट डिवीजन (बेहला) कोलकाता राहुल दे को डीसी, एसटीएफ, कोलकाता, पुरुलिया के एसपी आशीष मौर्य को डीसी वेस्ट जोन, आसनसोल-दुर्गापुर पीसी, पश्चिम मेदिनीपुर के एसपी डॉ सोनावाने कुलदीप सुरेश को डीसी (सेंट्रल) बैरकपुर पीसी निययुक्त किया गया है।

साथ ही सुंदरवन पीडी के एसपी संदीप कर्रा को दक्षिण दिनाजपुर का एसपी, केएपी फर्स्ट बटालियन के डीसी अमित वर्मा को पूर्व मेदिनीपुर का एसपी, पूर्व मेदिनीपुर के एसपी सौम्यदीप भट्टाचार्य को केएपी फर्स्ट बटालियन का डीसी और दक्षिण दिनाजपुर के एसपी चिन्मय मित्तल को बैरकपुर पीसी में डीसी ( ट्रैफिक) नियुक्त किया गया है।