Move to Jagran APP

नपा भर्ती घोटाले के मुख्य गवाह की मौत, CBI-ED की बढ़ सकती है परेशानी; नारद स्टिंग मामले में पत्रकार से पूछताछ

West Bengal पश्चिम बंगाल में नगरपालिका भर्ती घोचाले मामले की जांच कर रही सीबीआई-ईडी की परेशानी बढ़ सकती है। मामले के मुख्य गवाह सौमिक चौधरी की मौत हो गई। उन्हें शुक्रवार रात दिल का दौरा पड़ा था। इधर नारद स्टिंग मामले में सीबीआई ने पत्रकार मैथ्यू सैमुअल से पूछताछ की है। सीबीआई ने सैमुअल को पूछताछ के लिए कोलकाता बुलाया था।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Sun, 03 Nov 2024 12:01 AM (IST)
Hero Image
जांच एजेंसियों को मुख्य गवाह से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण तथ्य हाथ लगे थे। (File Image)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल की नगरपालिकाओं (नपा) में भर्ती में हुए घोटाले के मुख्य गवाह सौमिक चौधरी की शुक्रवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। इससे मामले की जांच कर रही सीबीआई-ईडी की परेशानी बढ़ सकती है।

मालूम हो कि सौमिक घोटाले में मुख्य आरोपी अयन सील के व्यावसायिक साझेदार थे। सीबीआई की ओर से अदालत में जो चार्जशीट जमा की गई है, उसमें मुख्य गवाह के तौर पर सौमिक का नाम है। ईडी भी इस मामले में सौमिक से कई बार पूछताछ कर चुकी थी।

बढ़ सकती है जांच एजेंसियों की परेशानी

सौमिक से कई महत्वपूर्ण तथ्य केंद्रीय जांच एजेंसियों के हाथ लगे थे। सौमिक की मौत से कई सवालों के जवाब तलाशने में सीबीआई-ईडी को काफी परेशानी हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि सौमिक की मौत में अभी तक कुछ अस्वाभाविक सामने नहीं आया है।

सौमिक कोलकाता के साल्टलेक इलाके में स्थित अपने फ्लैट में रहते थे। इससे पहले वे हुगली जिले के चुंचुड़ा इलाके में रहा करते थे। उसी समय उनका अयन से परिचय हुआ था। सौमिक ने जीवन बीमा एजेंट के तौर पर शुरुआत की थी। अयन से परिचय के बाद उन्होंने उसके साथ मिलकर व्यवसाय शुरू किया था।

नारद स्टिंग मामले में पत्रकार मैथ्यू सैमुअल से पूछताछ

इधर, नारद स्टिंग मामले में सीबीआई ने पत्रकार मैथ्यू सैमुअल से पूछताछ की है। सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पूछताछ हाल में हुई है। सीबीआई ने सैमुअल को पूछताछ के लिए कोलकाता बुलाया था। सैमुअल ने कोलकाता आने-जाने के लिए विमान का किराया व होटल में ठहरने की व्यवस्था करने की मांग की थी।

उन्होंने आगे कहा था कि चूंकि वे अब बेंगलुरु में रहते हैं, इसलिए सीबीआई उनसे वहां पूछताछ कर सकती है। इसके बाद कोलकाता से सीबीआई की टीम ने बेंगलुरु जाकर सैमुअल से पूछताछ की। मालूम हो कि सैमुअल ने ही नारद स्टिंग ऑपरेशन को अंजाम दिया था, जिसमें बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कई नेता, मंत्री, सांसद व एक उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी वीडियो फुटेज में कथित तौर पर रिश्वत लेते दिखे थे।

ममता ने बताया था राजनीतिक साजिश

इनमें सुवेंदु अधिकारी भी शामिल थे, जो बाद में तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए और वर्तमान में पार्टी विधायक व बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। सैमुअल से सीबीआई पहले भी कई बार पूछताछ कर चुकी है। बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी इस स्टिंग ऑपरेशन को अपनी पार्टी के खिलाफ राजनीतिक साजिश करार दे चुकी हैं। 2016 के बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले यह स्टिंग आपरेशन सामने आया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।