West Bengal: बच्चा चोरी के शक में अब भीड़ ने युवती की पिटाई की, बंगाल के बारासात इलाके में थम नहीं रही पिटाई की घटनाएं
राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के बारासात अनुमंडल इलाके में पिछले कुछ दिनों से बच्चा चोरी के शक में सामूहिक पिटाई की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में अब बारासात के अशोकनगर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्णपुर ग्राम पंचायत में बच्चा चोरी के संदेह में शुक्रवार शाम स्थानीय लोगों की भीड़ ने एक युवती की जमकर पिटाई कर दी।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के बारासात अनुमंडल इलाके में पिछले कुछ दिनों से बच्चा चोरी के शक में सामूहिक पिटाई की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में अब बारासात के अशोकनगर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्णपुर ग्राम पंचायत में बच्चा चोरी के संदेह में शुक्रवार शाम स्थानीय लोगों की भीड़ ने एक युवती की जमकर पिटाई कर दी।
पांच लोग गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, खबर मिलते ही जब पुलिस युवती को बचाने पहुंची तो उग्र भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। भीड़ ने पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की पिटाई कर दी। बाद में थानेदार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल ने जाकर स्थिति को नियंत्रित किया। इस घटना में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।
पिटाई से घायल युवती का नाम रजनी खातून (28) बताया गया है। वह दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर इलाके की रहने वाली है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मानसिक रूप से असंतुलित युवती साइकिल से विभिन्न स्थानों की यात्रा करते हुए गांव में पहुंची थी और बेवजह घूम रही थी। कुछ स्थानीय लोगों को उस पर संदेह हुआ है। आरोप है कि तभी लोगों की भीड़ ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।
कई दिनों से फैली हुई है बच्चा चोरी की अफवाहें
बारासात पुलिस जिला की अधीक्षक प्रतीक्षा झरखरिया ने बताया कि शुक्रवार शाम पुलिस को सूचना मिली की बच्चा चोरी के संदेश में किसी ने युवती की पिटाई कर दी है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवती को भीड़ से बचाया। पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
बता दें कि बारासात इलाके में पिछले कई दिनों से बच्चा चोरी को लेकर अफवाह फैली हुई है। बारासात पुलिस लगातार माइकिंग के जरिए लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील कर रही है। हालांकि पुलिस की चेतावनी के बावजूद इस अफवाह में सामूहिक पिटाई की घटनाएं थम नहीं रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।