West Bengal Panchayat Election Result: पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती जारी, रुझानों में टीएमसी काफी आगे
बंगाल में आठ जुलाई को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 339 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ टीएमसी काफी आगे चल रही है। टीएमसी ग्राम पंचायत की 2548 सीटों पर आगे चल रही है जबकि मुख्य विपक्षी भाजपा को 21 सीटों पर बढ़त है। कुल 3317 ग्राम पंचायत में से 292 में TMC ने जीत भी हासिल कर ली है।
By Jagran NewsEdited By: Ajay SinghUpdated: Tue, 11 Jul 2023 12:26 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में आठ जुलाई को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार सुबह आठ बजे से 339 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ टीएमसी काफी आगे चल रही है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, टीएमसी ग्राम पंचायत की 2548 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि मुख्य विपक्षी भाजपा को 21 सीटों पर बढ़त है। कुल 3317 ग्राम पंचायत में से 292 में टीएमसी ने जीत भी हासिल कर ली है। वहीं, पंचायत समिति की 261 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है, जबकि भाजपा, कांग्रेस और माकपा काफी पीछे है। यही हाल जिला परिषद की सीटों का है। जिला परिषद की 928 सीटों में 22 पर आए रुझानों में टीएमसी काफी आगे चल रही है।
मतगणना केंद्रों पर भी कई जगह हुई हिंसा
इधर, पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही जगह-जगह फिर अशांति देखने को भी मिल रही है। विभिन्न जगहों पर विपक्षी दलों के एजेंटों को मतगणना केंद्रों में घुसने में बाधा दिए जाने की खबर है। दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर में मतगणना केंद्र के बाहर बमबाजी हुई है। कई और जिलों में भी मतगणना केंद्र के पास झड़प की खबरें आई है। वहीं, चुनाव के दौरान हुई भारी हिंसा के बाद मतगणना के दौरान केंद्रीय बलों के जवानों की तैनाती की गई है। इस बीच राज्य चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि जिन बैलेट पेपर में प्रिसाइडिंग आफिसर के हस्ताक्षर नहीं होंगे, उन्हें मान्य नहीं माना जाएगा।
दिल्ली से लौटते ही एक्शन में राज्यपाल
दूसरी तरफ राज्यपाल सीबी आनंद बोस सुबह दिल्ली से लौटते ही फिर एक्शन में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि पंचायत चुनाव के मतदान की तरह ही मतगणना के दिन भी वे सड़क पर रहेंगे और अशांति वाले इलाकों का दौरा करेंगे। राज्यपाल सबसे पहले दक्षिण 24 परगना जिले के हिंसा प्रभावित भांगड़ पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, बंगाल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ अनवरत लड़ाई जारी रहेगी। गुंडों और कानून तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी।मतदान के दिन हुई थी भारी हिंसा
गौरतलब है कि बंगाल में आठ जुलाई को करीब 64 हजार सीटों के लिए मतदान हुआ था। इस दौरान जमकर हिंसा हुई थी। पोलिंग बूथों पर मारपीट, झड़प, बूथ लूटने और आगजनी की घटनाएं सामने आईं थीं। हिंसा से जुड़ी घटनाओं में 20 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद 10 जुलाई को 19 जिलों में 697 बूथों पर पुनर्मतदान हुआ था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।