Move to Jagran APP

West Bengal Politics: TMC विधायक को शपथ के लिए बुलाया राजभवन, सरकार से टकराव के आसार

Trinamool Congress Party बंगाल के राज्यपाल डा सीवी आनंद बोस ने धूपगुड़ी से निर्वाचित तृणमूल कांग्रेस विधायक निर्मल चंद्र राय को शनिवार को विधानसभा की जगह राजभवन आकर शपथ लेने को कहा हालांकि निर्मल वहां नहीं गए बल्कि उन्होंने दावा किया कि राजभवन की ओर से उनसे इस बाबत संपर्क नहीं किया गया है इसलिए वहां जाने का प्रश्न ही नहीं है।

By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sun, 24 Sep 2023 05:21 AM (IST)
Hero Image
तृणमूल विधायक को शपथ के लिए बुलाया राजभवन, सरकार से टकराव के आसार
कोलकाता,राज्य ब्यूरो। बंगाल के राज्यपाल डॅा. सीवी आनंद बोस ने धूपगुड़ी से निर्वाचित तृणमूल कांग्रेस विधायक निर्मल चंद्र राय को शनिवार को विधानसभा की जगह राजभवन आकर शपथ लेने को कहा, हालांकि निर्मल वहां नहीं गए बल्कि उन्होंने दावा किया कि राजभवन की ओर से उनसे इस बाबत संपर्क नहीं किया गया है इसलिए वहां जाने का प्रश्न ही नहीं है। 

उन्होंने आगे कहा कि शपथ नहीं ले पाने की वजह से विधायक निर्वाचित होने के बावजूद वह अपने इलाके के लोगों के लिए काम नहीं कर पा रहे हैं। इस प्रकरण को लेकर राजभवन व राज्य सचिवालय में टकराव और बढ़ने के आसार हैं। दूसरी तरफ विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।

उन्होंने राज्यपाल पर विधानसभा के नियमों को भंग करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यपाल मुख्यमंत्री को राजभवन में शपथ ग्रहण करवा सकते हैं लेकिन विधायकों को राजभवन बुलाकर शपथ दिलाने का बंगाल में कोई उदाहरण नहीं है।

राज्यपाल विधानसभा की उपेक्षा करके काम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ममता ने मुख्यमंत्री के तौर पर तीसरी बार शपथ राजभवन में ली थी। तत्कालीन राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें शपथ दिलाई थी। तृणमूल के वरिष्ठ नेता व राज्य के संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि राज्यपाल अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम कर रहे हैं।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।