Move to Jagran APP

बंगाल राशन घोटाला: डायरी में मिला गिरफ्तार मंत्री ज्योतिप्रिय का कच्चा चिट्ठा, PA ने खोले कई छुपे राज

ईडी ने बंगाल के राशन घोटाले में गिरफ्तार मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के पूर्व निजी सहायक अभिजीत दास के घर से एक डायरी बरामद की है। ईडी का दावा है कि इस डायरी में मंत्री का कच्चा चिट्ठा है। राशन घोटाले से जुड़े तमाम लेनदेन और उगाही के विवरण इसमें लिखे गए हैं। डायरी के ऊपर बालू दा लिखा हुआ है जो मंत्री ज्योतिप्रिय का पुकार नाम है।

By Jagran News Edited By: Abhinav AtreyUpdated: Mon, 15 Jan 2024 08:26 PM (IST)
Hero Image
डायरी में मिला गिरफ्तार मंत्री ज्योतिप्रिय का कच्चा चिट्ठा (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। ईडी ने बंगाल के राशन घोटाले में गिरफ्तार मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के पूर्व निजी सहायक अभिजीत दास के घर से एक डायरी बरामद की है। ईडी का दावा है कि इस डायरी में मंत्री का कच्चा चिट्ठा है। राशन घोटाले से जुड़े तमाम लेनदेन और उगाही के विवरण इसमें लिखे गए हैं।

डायरी के ऊपर बालू दा लिखा हुआ है जो मंत्री ज्योतिप्रिय का पुकार नाम है। सूत्रों के मुताबिक किन-किन व्यवसायियों से समाजसेवा के नाम पर ज्योतिप्रिय ने कितनी उगाही की है उसका पूरा विवरण डायरी में दिया गया है। मंत्री के निजी सहायक ने पूछताछ में स्वीकार भी किया है कि वह ज्योतिप्रिय के लिए पैसे की उगाही करते थे। बता दें कि अभिजीत दास, उनकी पत्नी व मां ज्योतिप्रिय की कंपनियों में निदेशक पद पर थे।

अनेक नेताओं का काला धन किया गया सफेद

ईडी ने दावा किया है कि राशन घोटाले में हाल में गिरफ्तार उत्तर 24 परगना जिले की बनगांव नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आढ्य की 90 विदेशी मुद्रा विनिमय कंपनियों के जरिए अनेक नेताओं का काला धन सफेद किया गया है। सूत्रों के मुताबिक इन कंपनियों में कम से कम 20 हजार करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं। इसमें से 9-10 हजार करोड़ रुपये घोटाले में गिरफ्तार ज्योतिप्रिय मल्लिक के हैं।

वहीं, सोमवार को ईडी ने कोलकाता के कई इलाकों में शंकर की विदेशी मुद्रा कंपनियों के दफ्तरों में मैराथन तलाशी अभियान चलाया तथा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए।

संदेशखाली मामले में शामिल होना चाहता है टीएमसी नेता शाहजहां

उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में पिछले दिनों छापामारी के दौरान ईडी अधिकारियों पर हुए जानलेवा हमले के मामले का मास्टरमाइंड शाहजहां शेख ने सोमवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में अपने वकील के माध्यम इस केस में शामिल होने का अनुरोध किया।

हालांकि, न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता ने इस मामले में ढुलमुल रवैये के लिए बंगाल पुलिस को कड़ी फटकार लगाई। मामले में अब तक केवल चार लोगों को गिरफ्तार करने पर आपत्ति जताई। न्यायाधीश ने इस मामले में मंगलवार को राज्य को केस डायरी जमा करने का निर्देश दिया है। इन दिन चारों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें: Ram Mandir: भगवान राम को लेकर TMC सांसद शताब्दी राय के बिगड़े बोल, कहा- गरीबी रेखा से नीचे होंगे...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।