Vande Bharat Express: पश्चिम बंगाल में लगातार दूसरे दिन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, दो बोगियों को नुकसान
Vande Bharat Express हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 30 दिसंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। इसके बाद से ही पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस को दो दिन के अंदर दो बार निशाना बनाया गया है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 04 Jan 2023 08:18 AM (IST)
कोलकाता, एजेंसी। बंगाल में वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के बाद इस पर पथराव की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन यहां वंदे-भारत पर पथराव हुआ है। जानकारी के अनुसार, इस बार हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन जब अपने गंतव्य स्टेशन की ओर जा रही थी तो उससे पहले असामाजिक तत्वों ने इसे निशाना बनाया। हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच हाल ही में शुरु हुई वंदे भारत एक्सप्रेस पर दो दिन के अंदर दूसरी बार पथराव किया गया है।
दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा क्षेत्र का मामला
रेलवे के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा क्षेत्र के पास मंगलवार को दो डिब्बों पर पथराव किया गया। इसमें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की दो खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। यह दूसरा हमला है, इससे पहले सोमवार को मालदा के पास वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाते हुए पत्थरबाजी की गई थी। जिसमें ट्रेन की खिड़की के शीशे टूट गए थे।
ट्रेन के कोच सी-3 और सी-6 के शीशे क्षतिग्रस्त हुए
आरपीएफ कमांडर ने बताया कि घटना दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके के पास हुई। पथराव के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच सी-3 और सी-6 के शीशे क्षतिग्रस्त पाए गए। अधिकारी के अनुसार, मंगलवार को वापसी में शाम करीब 5.57 बजे जब वंदे भारत एक्सप्रेस (22302) मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पहुंची, तो जांच करने पर कोच नंबर सी-3 और सी-6 के शीशे पर पत्थरबाजी के निशान मिले। जांच में पता चला कि दोपहर करीब 1.20 बजे जब ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी की तरफ जा रही थी, तब यार्ड में पहुंचने से पहले दोनों कोचों में पथराव किया गया।दो दिन के अंदर दूसरी बार हुआ पथराव
बता दें कि इससे पहले पथराव की ऐसी ही एक घटना सोमवार को मालदा जिले में हुई थी, जब न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा आते समय कुमारगंज स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया था। इस पत्थरबाजी में कोच सी-13 का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया था। गौरतलब है कि एक जनवरी से शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस पर तीन दिनों के भीतर यह दूसरी बार पथराव की घटना है। बता दें कि इस घटना को लेकर रेलवे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।