Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

West Bengal: जेयू रैगिंग मामले में गिरफ्तार छात्र आरोपमुक्त होने तक परिसर में नहीं कर सकेंगे प्रवेश

कोलकाता के JU की कार्यकारी परिषद ने फैसला किया कि छात्रावास में कथित तौर पर रैगिंग और यौन उत्पीड़न के कारण प्रथम वर्ष के एक छात्र की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए 13 छात्रों को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसे छात्रों को आरोपमुक्त होने तक शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने से भी रोक दिया गया है।

By Mohd FaisalEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 27 Sep 2023 09:54 PM (IST)
Hero Image
West Bengal: जेयू रैगिंग मामले में गिरफ्तार छात्र आरोपमुक्त होने तक परिसर में नहीं कर सकेंगे प्रवेश (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय (JU) की कार्यकारी परिषद ने फैसला किया है कि छात्रावास में कथित तौर पर रैगिंग और यौन उत्पीड़न के कारण प्रथम वर्ष के एक छात्र की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए 13 छात्रों को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

छात्रों के शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल होने पर लगी रोक

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ऐसे छात्रों को आरोपमुक्त होने तक आरोपित छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने से भी रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में प्रतिष्ठित संस्थान के चार छात्र शामिल हैं और उन पर प्रतिबंध लागू रहेगा, चाहे वे जमानत पर हो या पैरोल पर।

आंतरिक जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर लागू किया फैसला

अधिकारी ने बताया कि कार्यकारी परिषद की बैठक में अपराध में मदद करने और उकसाने के आरोपी 30 से अधिक वरिष्ठ छात्रों के छात्रावास में प्रवेश पर रोक लगाने के शुरुआती फैसले को रद कर दिया गया। करीब एक महीने पहले सौंपी गई आंतरिक जांच समिति की रिपोर्ट की सिफारिशों के आधार पर मंगलवार रात ये फैसले लिए गए।

छात्रों पर पॉक्सो के तहत दर्ज है मामला

अधिकारी ने कहा कि कार्यकारी परिषद ने सर्वसम्मति से तय किया है कि जिन छात्रों पर पॉक्सो के तहत मामला दर्ज है और अब हिरासत में हैं, वे आरोपमुक्त होने तक विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यह फैसला ऐसे किसी भी शोधकर्ता पर भी लागू होगा जो अब स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम का छात्र नहीं है और फिलहाल नौ अगस्त की रैगिंग और मौत से संबंधित मामले में गिरफ्तार है।

यह भी पढ़ें- बंगाल पुलिस भर्ती भ्रष्टाचार: हाई कोर्ट ने 8419 पदों पर भर्ती का नया पैनल किया रद, जानिए क्या है पूरा मामला

नौ अगस्त को हुई थी छात्र की मौत

कार्यकारी परिषद की बैठक में मौजूद एक वरिष्ठ संकाय सदस्य ने कहा कि छात्रावास में 30 वरिष्ठ छात्रों के प्रवेश पर रोक की प्रारंभिक सिफारिश पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका। नदिया के रहने वाले प्रथम वर्ष के छात्र की नौ अगस्त की आधी रात को यादवपुर विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रावास की दूसरी मंजिल की बालकनी से गिरने के बाद मृत्यु हो गई थी।

यह भी पढ़ें- Kolkata: एएसआई पर लिव-इन पार्टनर से दुष्कर्म करने का आरोप, महिला ने दर्ज कराई प्राथिमकी

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें