West Bengal: दक्षिण 24 परगना में TMC नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, समर्थकों ने हमलावर को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के जॉयनगर में सोमवार सुबह कुछ बदमाशों ने एक तृणमूल कांग्रेस के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि स्थानीय लोगों ने कथित हमलावरों में से एक को पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। स्थानीय टीएमसी नेताओं ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या के पीछे सीपीआई(एम) समर्थकों का हाथ है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 13 Nov 2023 01:29 PM (IST)
पीटीआई, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक टीएमसी नेता की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, दक्षिण 24 परगना जिले के जॉयनगर में सोमवार सुबह कुछ बदमाशों ने एक तृणमूल कांग्रेस के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।
TMC नेता सैफुद्दीन लश्कर की गोली मारकर हत्या
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि जॉयनगर में बामुंगाची के टीएमसी के क्षेत्र अध्यक्ष सैफुद्दीन लश्कर अपने घर के बाहर थे। तभी वहां पहुंचे कुछ बदमाशों ने सैफुद्दीन को गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि, स्थानीय लोगों ने कथित हमलावरों में से एक को पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
प्रधान हैं सैफुद्दीन लश्कर की पत्नी
अधिकारी के अनुसार, सैफुद्दीन की पत्नी प्रधान हैं। स्थानीय टीएमसी नेताओं ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या के पीछे सीपीआई(एम) समर्थकों का हाथ है। इस बीच CPI(M) समर्थकों ने दावा किया इस घटना के बाद सैफुद्दीन के समर्थकों ने उनके घरों ने तोड़फोड़ की। साथ ही कुछ घरों को आग भी लगा दी।
सुजन चक्रवर्ती ने घटना पर जताया दुख
वहीं, CPI(M) केंद्रीय समिति के सदस्य सुजन चक्रवर्ती ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि किसी की भी मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पुलिस को हत्यारों को पकड़ने के लिए उचित जांच करनी चाहिए और साजिश का पर्दाफाश करना चाहिए।यह भी पढ़ें- West Bengal: काली पूजा और दिवाली के बाद जहरीली हुई कोलकाता की हवा, 'खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI
CPI(M) के समर्थकों पर लगे आरोपों को नकारा
सुजन चक्रवर्ती ने CPI(M) के समर्थकों पर लगे आरोपों को नकारा। उन्होंने कहा कि सैफुद्दीन लश्कर की हत्या तृणमूल कांग्रेस के भीतर चल रहे आंतरिक कलह का नतीजा है। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए CPI(M) को दोष देने का कोई मतलब नहीं बनता है।यह भी पढ़ें- Bengal: कोलकाता के चांदनी चौक इलाके में बहुमंजिला इमारत में लगी आग, दमकल की चार गाड़ियों ने पाया काबू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।