Move to Jagran APP

West Bengal: तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक चालक ने खोया नियंत्रण, पैदल चल रहे लोगों को रौंदा; 2 की मौत

पश्चिम बंगाल के हल्दिया में ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ट्रक का चालक तेज रफ्तार से आ रहा था तभी उसका नियंत्रण खो गया और सड़क पर पैदल चल रहे लोगों को कुचल दिया।हादसे में दो लोगों की मौत के अलावा तीन लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Tue, 29 Aug 2023 02:08 PM (IST)
Hero Image
तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक चालक ने खोया नियंत्रण (Image: representative)
हल्दिया, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, घटना हल्दिया शहर के व्यस्त गिरीश मोरे इलाके में हुई है।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ट्रक का चालक तेज रफ्तार से आ रहा था, तभी उसका नियंत्रण खो गया और सड़क पर पैदल चल रहे लोगों को कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत के अलावा तीन लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को हल्दिया अस्पताल और तमलुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों ने की ट्रक में तोड़फोड़

दुर्घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की और हल्दिया-मेचेदा राज्य राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया, जिससे यातायात जाम हो गया। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए इलाके में दुर्गाचक पुलिस थाने के अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई थी।

पिता-बेटे की मौत से मचा बवाल

उल्लेखनीय है कि ऐसे ही एक सड़क हादसे के बाद कोलकाता में गुस्साएं लोगों ने पुलिस की गाड़ी को फूंक दिया था। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेहाला में स्कूल जाते समय पिता और बेटे की एक ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी। दसे के बाद इकट्ठा हुए लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।