Move to Jagran APP

West Bengal: मुर्शिदाबाद में कार्तिक पूजा पंडाल के ‘डिस्प्ले बोर्ड’ पर आपत्तिजनक संदेश को लेकर दो समूहों में झड़प, 15 लोग गिरफ्तार

बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में एक अस्थायी गेट पर लगे ‘डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड’ पर कथित आपत्तिजनक संदेश को लेकर दो समूहों के लोगों के बीच झड़प हो गई जिसके बाद अधिकारियों ने क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। झड़प में कथित रूप से शामिल 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि प्रभावित क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Mon, 18 Nov 2024 08:36 AM (IST)
Hero Image
कार्तिक पूजा के दौरान बंगाल में दो समूहों के बीच झड़प (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता: बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में एक अस्थायी गेट पर लगे ‘डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड’ पर कथित आपत्तिजनक संदेश को लेकर दो समूहों के लोगों के बीच झड़प हो गई जिसके बाद अधिकारियों ने क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। झड़प में कथित रूप से शामिल 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि प्रभावित क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि झड़प के दौरान कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं। झड़प शनिवार देर रात तब शुरू हुई जब कार्तिक पूजा पंडाल के पास युवाओं का एक समूह इकट्ठा हुआ और आरोप लगाया कि त्योहार के लिए बनाए गए गेट पर लगे डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला एक आपत्तिजनक संदेश दिखा।

झड़प में कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्द ही वहां एक और समूह इकट्ठा हो गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके। झड़प में कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की गई और देसी बमों का इस्तेमाल किया गया। एक पुलिस वाहन पर भी हमला किया गया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों को भीड़ पर लाठीचार्ज करना पड़ा। आखिरकार सुबह स्थिति पर काबू पा लिया गया, लेकिन इलाके में तनाव बना रहा।

दुकानें नहीं खुलीं जबकि पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान अलग-अलग इलाकों में गश्त कर रहे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत बेलडांगा और निकटवर्ती काजीसाहा और बेगुरबन इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है, जबकि इलाके में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।

कई घंटों तक फंसी रही भागीरथी एक्सप्रेस

अधिकारी ने बताया कि स्टेशन के पास हुई झड़प के कारण सियालदह से मुर्शिदाबाद जाने वाली भागीरथी एक्सप्रेस कई घंटों तक फंसी रही। राज्य सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने इंटरनेट मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘राज्य प्रशासन लोगों की सुरक्षा करने में विफल रहा है, क्योंकि उपद्रवियों ने पूरे क्षेत्र में अराजकता का राज फैला रखा है। क्या यह बंगाल को बांग्लादेश में बदलने की गहरी योजना का हिस्सा है?’

यह भी पढ़ें: West Bengal: पश्चिम बंगाल में कार्तिक पूजा कर रहे हिंदुओं पर हमला, भाजपा नेता अमित मालवीय ने साझा किया वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।