मालदा में जमीन के भीतर से प्लास्टिक जार में भरा 40 ताजा बम बरामद, खलबली
मालदा के पुकुरिया थाना क्षेत्र के कुमारगंज इलाके में जमीन के नीचे एक प्लास्टिक जार में भरे ताजा बम बरामद होने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस व बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंची। बम निरोधक दस्ते ने बम को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया गया।
By Edited By: Updated: Wed, 07 Sep 2022 05:51 PM (IST)
मालदा, संवाद सूत्र। मालदा के पुकुरिया थाना क्षेत्र के कुमारगंज इलाके में जमीन के नीचे एक प्लास्टिक जार में भरे ताजा बम बरामद होने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस व बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंची। बम निरोधक दस्ते ने बम को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि मालदा के रतुआ के दो नंबर प्रखंड के श्रीपुर दो नंबर ग्राम पंचायत के कुमारगंज गणीपाड़ा में एक झाड़ी में 40 ताजा बम मिलने पर स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिस व बम निरोधक दस्ते को सूचित किया।
घटना की सूचना मिलते ही पुकुरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बम बरामद होने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। बमों को सुनसान जगह में ले जाकर उसे निष्क्रिय कर दिया गया। आखिर इतनी तादाद में बम कहां से आया और जमीन के भीतर किसने छिपा कर रखा, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। स्थानीय व आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।इस घटना के संबंध में श्रीपुर दो नंबर ग्राम पंचायत की प्रधान सेरीना बीबी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के लोग हमें फंसाने व बदनाम करने का षड़यंत्र कर रहे हैं। इसलिए रेलवे की जमीन पर बम छिपा कर रखा गया था। मैं पुलिस से अनुरोध करुंगी कि वे पूरे मामले की गहराई से जांच करें। उत्तर मालदा के भाजपा सांसद खगेन मुर्मू ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी पंचायत चुनाव से पहले बम छिपा कर रख रही है। तृणमूल के जिला प्रवक्ता शुभमय बसु ने कहा कि तृणमूल का इस घटना से कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।