मछुआरे जय प्रकाश साहा की कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी, घर से मिले थे एक करोड़ 39 लाख रुपये
मालदा जिला अदालत में सोमवार (पांच सितंबर) को कड़ी सुरक्षा के बीच सीआइडी ने मछली व्यवसायी जयप्रकाश साहा को पेश किया। सीआइडी ने आरोपित को 14 दिनों के न्यायायिक हिरासत में लेने के लिए कोर्ट से अर्जी की है।
By Edited By: Updated: Tue, 06 Sep 2022 12:34 PM (IST)
मालदा, संवाद सूत्र। मालदा जिला अदालत में सोमवार (पांच सितंबर) को कड़ी सुरक्षा के बीच सीआइडी ने मछली व्यवसायी जयप्रकाश साहा को पेश किया। सीआइडी ने आरोपित को 14 दिनों के न्यायायिक हिरासत में लेने के लिए कोर्ट से अर्जी की है। गौरतलब है कि रविवार को मालदा जिले के गाजोल अंचल के घागशोल से उसे गिरफ्तार किया गया है। सीआइडी के छापेमारी में उसके घर से एक करोड़ 39 लाख रूपये बरामद किया गया था।
बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले उसके दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर से उसके साले ओम गुप्ता को ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जय प्रकाश मवेशी तस्करी सहित विभिन्न तरह की काली कमाई का पैसा अपने साले के पास रखता था। तृणमूल नेता कृष्णदु नारायण चौधरी ने कहा कि सीआइडी काफी सक्रिय हैं। यह घटना इस बात का सबसे बड़ा सबूत है कि जिले में मादक पदार्थ की तस्करी चरम पर पहुंच चुकी है। हम चाहते हैं कि घटना की निष्पक्ष जाच हो और आरोपित को सजा मिले।
भाजपा के दक्षिण मालदा सांगठनिक जिले के महासचिव अमलान भादुड़ी ने कहा कि इस घटना में सीआइडी की भूमिका काफी अच्छी है। हमारी मांग है कि तस्करी समेत किसी भी तरह के अपराध को रोकने के लिए पुलिस और खुफिया एजेंसिया और अधिक सक्रिय हो। सीमा पर होने वाली तस्करी को रोका जाए। इस घटना के बाद से इलाके में काफी खलबली मची है। कारण मछली व्यवसायी जय प्रकाश साहा के जीवन स्तर और उसके जर्जर घर को देखकर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था कि उसके घर से इतने अधिक नगदी की बरामदगी होगी। सीआइडी की रेड से स्थानीय लोग काफी सचेत हो गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।