सांप के काटने से मौत अब मौत नहीं , साइकिल रैली से किया गया सचेत
-अलीपुरद्वार से मालदा तक निकाली गयी साइकिल रैली -स्ट्रीट कार्नर व प्रोजेक्टर के जरिए किया जा रहा ह
By JagranEdited By: Updated: Tue, 14 Dec 2021 05:11 PM (IST)
-अलीपुरद्वार से मालदा तक निकाली गयी साइकिल रैली
-स्ट्रीट कार्नर व प्रोजेक्टर के जरिए किया जा रहा है लोगों को जागरूक -ब्लॉक व प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में डायलिसिस व वेंटिलेशन की व्यवस्था की उठी मांग -सभी जिला के स्वास्थ्य अधिकारियों को न्यूस्टीगमाईन इंजेक्शन रखने के लिए सौंपा गया ज्ञापन
संवाद सूत्र,मालदा: सांप के काटने से नहीं, बल्कि अस्पताल में उचित व्यवस्था न होने ने कारण मरता है। इसी स्लोगन के साथ अलीपुरद्वारा विज्ञान व युक्तिवादी संस्था की ओर से साइकिल रैली निकाली गयी। इस विषय में लोगों को प्रोजेक्टर के माध्यम से सचेत किया गया। यह रैली अलीपुरद्वार से फालकाटा होते हुए धूपगुडुी से मयनागुड़ी होकर जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, इस्लामपुर,रायगंज दालखोला, गाजोल होकर मालदा में मंगलवार को पहुंची। सभी शहरों व गांव में जाकर स्ट्रीट कार्नर व प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से प्रत्येक जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संस्था की मांग है कि प्रत्येक ब्लॉक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में न्यूस्टीगमाईन इंजेक्शन की व्यवस्था करने की मांग की गयी, ताकि सांप के काटने पर रोगी को बचाया जा सके। साथ ही प्रत्येक महकमा अस्पतालों में डायलिसिस व वेंटीलेशन की व्यवस्था करने की मांग की गयी। इसके अभाव में रोगी मृत्यु के मुख में चले जाते है। इस साइकिल रैली में सचिव कौशिक दे, सदस्य संतु दे, नंद दुलाल सरकार, प्रदीप भवाल, कैनिंग महकमा अस्पताल के चिकित्सक आदी मौजूद थे। सचिव कौशिक दे ने बताया कि हम अब नहीं चाहते कि कोई व्यक्ति सांप के काटने से मर जाए। इस विष का काट है। दवा है। लेकिन अस्पताल में दवा व इंजेक्शन न होने के कारण सर्पदंश के कारण रोगी की मौत हो जाती है। इसलिए हम चाहते है सभी स्वास्थ्य केंद्रों में इसकी उचित व्यवस्था की जाए।
कैप्शन : सभा को संबोधित करते संस्था के सदस्य
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।