Move to Jagran APP

नशीला पदार्थ खिलाकर तीन यात्रियों से लूटपाट, मालदा रेलवे पुलिस ने शुरू की जांच

- मालदा मेडिकल कालेज अस्पताल में नशे की हालत में तीनों भर्ती संवादसूत्र मालदा ट्रेन के खा

By JagranEdited By: Updated: Wed, 17 Aug 2022 08:37 PM (IST)
Hero Image
नशीला पदार्थ खिलाकर तीन यात्रियों से लूटपाट, मालदा रेलवे पुलिस ने शुरू की जांच

- मालदा मेडिकल कालेज अस्पताल में नशे की हालत में तीनों भर्ती

संवादसूत्र, मालदा : ट्रेन के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर तीन यात्रियों के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। बुधवार को जब इस तरह की घटना सामने आई तो मालदा टाउन स्टेशन में हंगामा मच गया। इसके बाद मालदा रेल पुलिस ने तीन यात्रियों को वहां से उठाकर इलाज के लिए मालदा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया। वही तीनों यात्रियों के अस्वस्थ के कारण उनके नामों की जानकारी नहीं मिली है।

हालाकि, रेलवे पुलिस को शुरुआती जाच में पता चला कि ये लोग नदिया जिले के रहने वाले हैं। वही मालदा टाउन स्टेशन जीआरपी और इंग्लिशबाजार पुलिस ने पूरे मामले की जाच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक नशे के कारण ट्रेन के तीनों यात्री अभी भी बेहोश हैं, लेकिन साफ तौर पर कुछ नहीं बता पा रहे हैं। 25 से 27 साल के तीन युवकों का घर नदिया जिले में है। वे मंगलवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से घर लौट रहे थे। तीन युवक कटिहार स्टेशन पर उतरे और हावड़ा-कटिहार ट्रेन से घर के लिए निकले। कथित तौर पर जैसे ही वे कटिहार स्टेशन पार करते हैं, उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया गया। जिसके बाद आरपीएफ ने बुधवार सुबह मालदा रेलवे स्टेशन से बेहोश तीन यात्रियों को वहां से उठाकर मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया।

इस बीच बार-बार नशीला पदार्थ लेकर यात्रियों की लूट के मामले में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है। मालदा टाउन स्टेशन के जीआरपीए ने बताया कि तीनों यात्रियों के पास से मोबाइल, नकदी और बैग कुछ नहीं मिला।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।