Malda News: पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से सात लोगों की मौत, नौ मवेशी भी आए चपेट में
मृतकों की पहचान कृष्णो चौधरी (65) उम्मे कुलसुम (6) देबोश्री मंडल (27) सोमित मंडल (10) नजरूल एसके (32) रोबिजॉन बीबी (54) और ईसा सरकार (आठ) की हुई है। डीएम ने बताया कि एक की मौत ओल्ड मालदा में हुई जबकि बाकी छह लोगों की जान कालियाचक इलाके में गई। डीएम ने यह भी बताया कि घटना में कुल नौ मवेशियों की मौत हुई है।
By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Thu, 22 Jun 2023 07:04 AM (IST)
मालदा, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की की मौत हो गई। मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को पुष्टि की कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बिजली गिरने से तीन बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई। मालदा के जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंघानिया ने कहा, "मालदा में आए भारी तूफान के कारण सात लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान कृष्णो चौधरी (65), उम्मे कुलसुम (6), देबोश्री मंडल (27), सोमित मंडल (10), नजरूल एसके (32), रोबिजॉन बीबी (54) और ईसा सरकार (आठ) की हुई है। डीएम ने बताया कि एक की मौत ओल्ड मालदा में हुई, जबकि बाकी छह लोगों की जान कालियाचक इलाके में गई। डीएम ने यह भी बताया कि घटना में कुल नौ मवेशियों की मौत हुई है।
इसके अलावा, मालदा के बांगीटोला हाई स्कूल के पास स्कूल समय के दौरान बिजली गिरने से कम से कम 12 छात्र बीमार पड़ गए। नितिन सिंघानिया ने कहा, "घायल छात्रों को इलाज के लिए बांगीटोला ग्रामीण अस्पताल और मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता और सहायता प्रदान की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।