छह फर्जी शिक्षकों को हटाने की मांग को लेकर छात्रों ने खोला मोर्चा
-छात्रों व अभिभावकों ने मिलकर फर्जी शिक्षकों को घसीट-घसीटकर कैंपस से बाहर निकाल दिया
By JagranEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2022 06:26 PM (IST)
-छात्रों व अभिभावकों ने मिलकर फर्जी शिक्षकों को घसीट-घसीटकर कैंपस से बाहर निकाल दिया
-जब तक फर्जी शिक्षकों को नहीं हटाया जाता, आंदोलन रूकेगा नहीं -हरिशचंद्रपुर थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया, बीडीओ स्कूल परिदर्शक पहुंचे मिलननगर सज्जादिया हाई मदरसा संवाद सूत्र,मालदा: मालदा जिले के दो नंबर हरिशचंद्रपुर ब्लॉक में स्थित मिलननगर सज्जादिया हाई मदरसा के छात्रों व अभिभावकों ने गुरुवार को छह फर्जी शिक्षकों को तत्काल हटाने की मांग को लेकर आंदोलन पर उतर गए। मदरसा परिसर में सुबह से ही तनाव देखा गया। छात्रों व अभिभावकों ने इसे लेकर मदरसा के प्रधानाध्यापक के कार्यालय में ताला जड़ दिया और नारेबाजी करने लगे। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रित हुई। मदरसे के फर्जी शिक्षकों को छात्रों ने घसीट-घसीट कर बाहर निकाल दिया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि जबतक इन फर्जी शिक्षकों को नहीं हटाया जाता, हम आंदोलन वापस नहीं लेंगे। आंदोलन का उग्र रूप देखकर हरिशचंद्रपुर दो नंबर ब्लॉक के बीरूीओ, स्कूल परिदर्शन मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया।
स्कूल के एक शिक्षक ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि इस मदरसे में हाल ही में 6 शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। मदरसा कमेटी का दावा है कि अदालत के मार्फत नियुक्ति हुई थी। जबकि अभिभावकों का कहना है कि सिर्फ छह फर्जी शिक्षक ही नहीं, बल्कि करीब 20 लोगों से आठ से 10 लाख रूपये लेकर अवैध तरीके से कमेटी ने नियुक्ति करवायी। नियुक्ति को लेकर मदरसा कमेटी के पास कोई दस्तावेज नहीं है। पिछले छह साल से इस मदरसा में चुनाव नहीं हुआ। ऐसे में यह कमेटी कैसे शिक्षकों को नियुक्त कर सकती है। यह कमेटी ही अवैध है। कैप्शन : मदरसा परिसर में आंदोलन करती छात्राएं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।