फंदे से लटकता मिला यवक का शव
जिले के आद्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांगुनी कलपाड़ा से पुलिस ने फंदे से लटकते युवक का शव बरामद किया है। यवक की पहचान रांगुनी कलपाड़ा निवासी राजीव कर्मकार (36) के रूप में हुई है।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 26 Oct 2021 05:00 AM (IST)
जासं, पुरुलिया : जिले के आद्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांगुनी कलपाड़ा से पुलिस ने फंदे से लटकते युवक का शव बरामद किया है। यवक की पहचान रांगुनी कलपाड़ा निवासी राजीव कर्मकार (36) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद घरवालों को सौंप दिया है। घटना का कारण नहीं पता चला सका है।
अवैध भंडारण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज जासं, पुरुलिया : जिला पुलिस की एनफोर्समेंट ब्रांच ने पीडीएस राशन सामग्री के अवैध भंडारण के खिलाफ झालदा थाने में जयकुमार भगत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। एनफोर्समेंट ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक, झालदा नगर अंतर्गत वार्ड संख्या-2 में झालदा हाईस्कूल के पास एक गोदाम में छापेमारी कर चार क्विंटल गेहूं, 25 क्विंटल चावल व चार क्विंटल आटा बरामद किया है। हालांकि छापेमारी के दौरान जयकुमार भगत मौके पर मौजूद नहीं था। वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल एमआर डीलर एसोसिएशन के झालदा -1 शखा के सचिव दुबराज महतो ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें है, लेकिन संबंधित व्यक्ति राशन डीलर नहीं है। पुलिस जांच के बाद ही कुछ पता चल सकेगा।
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
जासं, पुरुलिया : जिले का टामना थाने की पुलिस ने कंसावती नदी के तेलेडीह घाट से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है। हालांकि चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। वहीं पुलिस वाहन को जब्त कर थाने ले गई और चालक व वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। 730 लीटर देसी शराब व निर्माण सामग्री बरामद
जासं, पुरुलिया : आबकारी विभाग की झालदा सर्किल टीम ने बाघमुंडी थाना अंतर्गत कुदलुंग गांव के जंगल में छापेमारी देसी शराब भट्ठी को तोड़ दिया है। इस दौरान मौके से 30 लीटर देसी शराब व सात सौ लीटर देसी शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई है। हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।