झालदा में बुजुर्ग दंपती की मौत, जांच में जुटी पुलिस
जासं पुरुलिया जिले के झालदा थाना अंतर्गत पुस्ति गांव से पुलिस ने बुजुर्ग दंपती ज्योति प्रसाद पाण्डेय
By JagranEdited By: Updated: Fri, 08 Oct 2021 03:05 PM (IST)
जासं, पुरुलिया : जिले के झालदा थाना अंतर्गत पुस्ति गांव से पुलिस ने बुजुर्ग दंपती ज्योति प्रसाद पाण्डेय (70)एवं यमुना पाण्डेय (65) का शव बरामद किया है। घरवालों के मुताबिक गुरुवार की सुबह जब ज्योति प्रसाद पाण्डेय के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़कर अंदर देखा गया। जहां दोनों बेसुध पड़े थे, आननफानन उन्हें झालदा प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को घरवालों को देने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लापता बलराम माझी का शव बरामद जासं, पुरुलिया : पुंचा थाने की पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है। सुड़ीडीह के ग्रामीणों ने गांव के तालाब में अज्ञात व्यक्ति का शव देखने की बाद पुलिस को खबर दी थी। पुलिस ने शव की पहचान केंदा थानाक्षेत्र अंतर्गत महेशपुर निवासी बलराम मांझी (51) के रूप में की है। वह रविवार से लापता था। पुलिस ने पुरुलिया देवन महतो मेडिकल कालेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को घरवालों को सौंप दिया है। देसी शराब के साथ बड़ी मात्रा में जावा नष्ट
जासं, पुरुलिया : मानबाजार थाने की पुलिस ने जामवनी गांव में छापेमारी कर कई देसी शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान मौके से मिले देसी शराब व बड़ी मात्रा में बरामद शराब बनाने की सामग्री (जावा) को पुलिस ने नष्ट की दी। हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस अवैध भट्ठी संचालकों की तलाश कर रही है। रघुनाथपुर में भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए कई कार्यकर्ता
जासं, पुरुलिया : रघुनाथपुर नगर के भाजपा नेता व कार्यकर्ता गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये। रघुनाथपुर सबडिवीजन लाइब्रेरी के सभागार में आयोजित तृणमूल कांग्रेस के सभा में इनका स्वागत संगठन के जिला कमेटी अध्यक्ष सोमेन वेलथरिया ने की। बता दें, रघुनाथपुर नगर पालिका का वार्ड नंबर 13 के भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कृति सूत्रधर, वार्ड नंबर 2 का भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री मीना अपने पचास समर्थकों के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।