हल्की बारिश ने खोली व्यवस्था की पोल
घाटशिला प्रखंड अंतर्गत गालूडीह मुख्य बाजार के सड़क में हल्की बारिश में ही पानी जमा हो गया है।
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड अंतर्गत गालूडीह मुख्य बाजार के सड़क में हल्की बारिश में ही पानी जमा हो गया है। सड़क तालाब में तब्दील हो गया, सड़क में जल जमाव से दुकानदार एवं राहगीर परेशान हो रहे है। हल्की बारिश ने व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। सांसद विद्युत वरण महतो के अनुशंसा पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत कुछ ही माह पूर्व सड़क का निर्माण किया गया, निर्माण कार्य में अनियमिता बरते जाने का सवाल उठने लगा। जल निकासी के लिए सड़क के दोनों तरफ नाली निर्माण नहीं होने से जल निकासी नहीं हो पा रही है, जिससे सड़क किनारे स्थित दुकानदार एवं राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हल्की बारिश होने पर सुभाष चौक के पास काफी जल जमाव हो जार हा है, शुक्रवार को हुई बारिश से भी यही स्थिति हो गई है।
गालूडीह मुख्य बाजार स्थित नट्टू इलेक्ट्रानिक्स के आनर सत्यम झुनझुनवाला ने बताया कि कोई समाधान निकाल कर पानी निकासी की व्यवस्था करना चाहिए, निर्माण के कुछ ही माह में ही सड़क में गढ्ढे हो गया, मरम्मत की जरूरत है। जल जमाव के कारण यहाँ के कई दुकानदार परेशानी झेल रहे हैं। जल जमा होने से आवागमन करना भी मुश्किल हो गया है, निर्माण से पूर्व भी गड्ढे थे, अब नई सड़क बनने के बाद भी यही हाल हैं। दुकानदारों ने कहा सड़क निर्माण हुए एक साल भी नहीं हुआ हैं, सड़क के कई जगह फटने का निशान भी देखने को मिल रही हैं, हमारी मांग हैं कि सड़क की गुणवत्ता की अच्छे से जांच की जाए।