Move to Jagran APP

पुलिस ने छिनतई मामले के तीन आरोपितों को दबोचा

बैंक कर्मी से छिनताई मामले के तीन आरोपितों को रघुनाथपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित शेख आशिक नितुड़िया थाना के नामोदीघा गांव का रहने वाला है। वहीं उसके साथ सैयद हुसैन एवं सबीर मीर रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायडीह गांव के निवासी है।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 11 Oct 2021 05:00 AM (IST)
Hero Image
पुलिस ने छिनतई मामले के तीन आरोपितों को दबोचा

जासं, पुरुलिया : बैंक कर्मी से छिनताई मामले के तीन आरोपितों को रघुनाथपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित शेख आशिक नितुड़िया थाना के नामोदीघा गांव का रहने वाला है। वहीं उसके साथ सैयद हुसैन एवं सबीर मीर रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायडीह गांव के निवासी है। तीनों को पुलिस ने रायडीह गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, 14 सितंबर को रघुनाथपुर थाना अंतर्गत वेरो-रामकनाली मार्ग से जा रहे बाइकसवार बैंककर्मी को रोककर उससे तीस हजार रुपये छीन लिए थे। इस बाबत पीड़ित बैंककर्मी ने इनके खिलाफ रघुनाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने तीनों आरोपितों को रघुनाथपुर अदालत में हाजिर किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

दुर्गा पूजा में डीजे साउंड बजाने पर होगी कार्रवाई

पुरुलिया : पुरुलिया जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा के अवसर पर डीजे साउंड बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस बाबत रविवार को जिले के पुलिस अधीक्षक एस सेल्वामुरूगन ने बताया कि पूजा समिति से डीजे साउंड नहीं बजाने की अपील की गई है, इसके बावजूद अगर वे डीजे बजाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रघुनाथपुर-1 के प्रखंड विकास पदाधिकारी बने रविशंकर दत्त

पुरुलिया : रघुनाथपुर-1 प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मिलन देवघरिया का स्थानांतरण नदिया जिले के डीएम कार्यालय में कर दिया गया है। वहीं रघुनाथपुर-1 प्रखंड के नये प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में रविशंकर दत्त ने प्रभार संभाला है।

10 लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

पुरुलिया : जिले के बाघमुंडी थाने की पुलिस ने दस लीटर देसी शराब के साथ गजेन मंडल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित बाघमुंडी थानाक्षेत्र के भुरसू गांव का रहने वाला है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।